Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Content writer | पोस्ट किया |


HUAWEI Y7 PRO कौन से feature के साथ लांच हो रहा है ?


1
0




Engineer,IBM | पोस्ट किया


चीनी कंपनी HUAWEI ने " Y " सीरीज फेमिली में HUAWEI Y7 PRO को लांच कर दिया है | वैसे तो HUAWEI ने " Y " सीरीज के सभी फोन में बेहद शानदार फीचर्स दिए है ,लेकिन HUAWEI Y7 PRO की खासियत ये है की जिस कीमत में इसे बाज़ार में लाया गया है उस हिसाब से इसमें बहुत ज्यादा फीचर्स दिए गए है | हालांकि अभी HUAWEI Y7 PRO को भारत में लांच नहीं किया गया है | अभी HUAWEI Y7 pro को वियतनाम में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत (करीब 11,900 रुपये) रखी गई है | इस स्मार्टफोन को ग्राहक ऑरोरा ब्लैक और ब्लैक कलर ऑप्शन में आसानी से खरीद पाएंगे |

Letsdiskuss
अब आपको बताते है HUAWEI Y7 pro केख़ास features के बारे में -

- HUAWEI Y7 pro क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर के साथ 3GB रैम दी गई है। 32GB इंटरनल स्टोरेज है जिसके माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

- इसमें आपको ड्यूल सिम के साथ नैनो suppourt मिलेगा |

- 6.26 इंच का फुल-एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है |

- HUAWEI Y7 pro में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर के साथ 3GB रैम दी गई है, जिसमे 32GB इंटरनल स्टोरेज है जिसके माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

-HUAWEI Y7 pro में आपको कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, और ब्लूटूथ 4.2, GPS और 3.5mm ऑडियो जैक का सपोर्ट दिया गया है |

- 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल के साथ सेकंडरी कैमरा साथ ही सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

- HUAWEI Y7 pro में 4,000 एमएएच की बैटरी है |


0
0

');