मार्किट में एक से बढ़कर एक मोबाइल फ़ोन लांच होते रहते हैं और इसके इतने सारे फीचर हैं कि समझ नहीं आता कौन सा फ़ोन लिए जाए | जब भी किसी फ़ोन को लेने की सोचे तो उससे पहले ही मार्किट में नया फ़ोन आ जाता है | आज हम Oppo के A1k फ़ोन की बात करते हैं , आइये जानते हैं यह फ़ोन कौन से फीचर के साथ लांच हुआ है |
Oppo A1k के फीचर :-
Oppo A1k स्मार्टफोन में LCD डिस्प्ले 6.1 इंच दिया गया है |
- इस स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है, वैसे ये साफ़ नहीं पता कि इसमें कौन सा ग्लास use हुआ है |
- Oppo A1k स्मार्टफोन कलर OS 6.0 पर काम करता है |
- Oppo A1k ने इस फोन में 2 जीबी रैम दी गई है |
- 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
- Oppo A1k फोन में 32 GB स्टोरेज दी गई है जिसको आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं |
- Oppo A1k में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है और वो भी 10 वॉट की चर्जिंग के साथ आता है।
(Coutesy : jagran )