Science & Technology

Oppo A1k कौन से फीचर के साथ लांच हुआ ?

R

| Updated on May 1, 2019 | science-and-technology

Oppo A1k कौन से फीचर के साथ लांच हुआ ?

1 Answers
655 views

@rahulaobaraॉya6964 | Posted on May 1, 2019

मार्किट में एक से बढ़कर एक मोबाइल फ़ोन लांच होते रहते हैं और इसके इतने सारे फीचर हैं कि समझ नहीं आता कौन सा फ़ोन लिए जाए | जब भी किसी फ़ोन को लेने की सोचे तो उससे पहले ही मार्किट में नया फ़ोन आ जाता है | आज हम Oppo के A1k फ़ोन की बात करते हैं , आइये जानते हैं यह फ़ोन कौन से फीचर के साथ लांच हुआ है |


Oppo A1k के फीचर :-

Oppo A1k स्मार्टफोन में LCD डिस्प्ले 6.1 इंच दिया गया है |

- इस स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है, वैसे ये साफ़ नहीं पता कि इसमें कौन सा ग्लास use हुआ है |

- Oppo A1k स्मार्टफोन कलर OS 6.0 पर काम करता है |

- Oppo A1k ने इस फोन में 2 जीबी रैम दी गई है |

- 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

- Oppo A1k फोन में 32 GB स्टोरेज दी गई है जिसको आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं |

- Oppo A1k में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है और वो भी 10 वॉट की चर्जिंग के साथ आता है।

Loading image... (Coutesy : jagran )


0 Comments