धर्मा प्रोडक्शन की कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर केसरिया रंग बिखेर रही है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


मयंक मानिक

Student-B.Tech in Mechanical Engineering,Mit Art Design and Technology University | पोस्ट किया |


धर्मा प्रोडक्शन की कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर केसरिया रंग बिखेर रही है ?


0
0




Media specialist | पोस्ट किया


धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म केसरी आज रिलीज़ हो चुकी है | अक्षय कुमार के फेन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे तो आज सभी बेसब्री खत्म हुई और आज ये फिल्म रिलीज़ हुई है | केसरी फिल्म जो की सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित है, इस फिल्म में अक्षय कुमार का रोल सिख रेजिमेंट के अफसर का है, जिसका नाम "हवलदार ईशर सिंह" है | इस फिल्म में अक्षय कुमार को आप एक साथ कई रूप में देखेंगे , कहीं उनका गुस्सा तो कहीं उनका सीधापन और कहीं उनकी बहादुरी | मतलब इस फिल्म में आपको अभिनय का चलता फिरता एक कॉम्बो नज़र आएगा |


Letsdiskuss (Courtesy : India Today )



इस फिल्म में जो सबसे महत्वपूर्ण है वो है इस फिल्म की कहानी | इस फिल्म में सिख रेजिमेंट के उन 21 सिपाहियों की कहानी है जिन्होंने 10 हज़ार अफगानी सिपाहियों का सामना किया और वीरगति को प्राप्त हुए | इस फिल्म में अक्षय कुमार का अभिनय कबीले तारीफ है, और इस फिल्म की कहानी जितनी भावुक है, उतनी ही बहादुरी का दृश्य इस फिल्म में दर्शाया गया है |

कारण जोहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म जिसको डायरेक्ट किया है अनुराग सिंह ने | इस फिल्म के सभी गीत एक से बढ़कर एक है | इस फिल्म में परिनिधि चोपड़ा ने अक्षय कुमार की पत्नी जिसका नाम "जीवनी कौर" है,उसका किरदार निभाया है | इस फिल्म में परिनिधि का रोले बेशक कम है परन्तु उन्होंने जितना भी रोल निभाया वो भी बहुत ही बेहतरीन है |

(Courtesy : jagran )

यह फिल्म इस साल की पहली धमाकेदार फिल्म है, जिसमें आपको एक्शन, फाइटिंग और उसके हर एक्शन सीन में जो म्यूजिक डाला गया है, उसके तो क्या ही कहने | यह फिल्म आज के समय के लिए एक सीख है , जहां वर्तमान राजनीती के तहत कई मंत्रियों को सुरक्षा चाहिए होती हैं वही सिर्फ 21 लोगों ने 10 हज़ार लोगों का बेखौफ होकर सामना किया |



0
0

');