कौन सी पांच आदतों से पता चलता है कि बच्चा पढ़ने में कमजोर है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Rinki Pandey

| पोस्ट किया | शिक्षा


कौन सी पांच आदतों से पता चलता है कि बच्चा पढ़ने में कमजोर है?


6
0




| पोस्ट किया


Letsdiskuss

कौन सी पांच आदतों से पता चलता है कि बच्चा पढ़ने में कमजोर है?

दोस्तों प्रश्न है कि कौन सी पांच आदत ऐसी है जो बच्चे को पढ़ने में कमजोर बनाती है तो आइए हम आपको एक एक करके पांच आदतों के बारे में बताते हैं आप इन आदतों को सुधार कर अपने बच्चे की पढ़ाई को मजबूत बना सकते है।

  • ध्यान नहीं देता है



आप अपने बच्चे को आजमाना चाहते हैं तो उसे कुछ पढ़ाई है या कोई काम दीजिए अगर वह इन बातों पर ध्यान नहीं देता और समय पर काम नहीं करता तो समझ जाइए कि स्कूल में या पढ़ाई में ध्यान नहीं देता है इसलिए या पढ़ाई में बहुत कमजोर है तो आपको पता चल गया कि आपका बच्चा पढ़ने में कमजोर इसलिए भी है क्योंकि यह ध्यान नहीं देता है जो ध्यान नहीं देता वह पढ़ाई भी ढंग से नहीं कर पाता है।

  • जब आपका बच्चा किसी दूसरे बच्चे के साथ बातचीत कर रहा तो ध्यान दें

बच्चा किसी दूसरे बच्चे के साथ बातचीत कर रहा बार-बार अपनी बड़ाई करता हो और डींगे हांकता है। समझ जाइए कि आपका बच्चा अनुशासन में नहीं है और उसकी सोच सही दिशा में नहीं है। यही वजह है कि वह पढ़ाई में पिछड़ रहा है। आप अपने बच्चे के टीचर से संपर्क करके इस बात को कंफर्म कर सकते हैं।

  • अपने बच्चे की नोटिस, डायरी कंप्लेन, देखें

यह काम आज ही कर लीजिए जल्दी उठाइए डायरी और देखे क्या कोई कंप्लेन है क्या इससे पहले भी कोई कंप्लेन था जिसे आपके बच्चे नहीं छुपाया है। आपको नहीं बताया है।

आप भागमभाग की जिंदगी में बच्चे पर अगर ध्यान नहीं देंगे तो आपका बच्चा हाथ से निकल जाएगा। अगर किताब नहीं लाया है या पढ़ाई नहीं किया है या होमवर्क नहीं किया है।

ऐसा कोई कंप्लेन समझ जाइए, आपका बच्चा लापरवाह है।‌

इसके साथ आप अपने घर का माहौल बनाइए। टाइम टेबल के अनुसार रोज उस की किताबें और कॉपियां बैग में डालिए। आने पर उसकी किताबें और कॉपियां चेक करिए कि उसने स्कूल में क्या किया है एक जिम्मेदार पेरेंट्स बने।‌

  1. जिद करने वाला बच्चा

अगर आपका बच्चा जिद करता है और आप को ब्लैकमेल करता है कि अगर आप मुझे सामान नहीं दिलाएंगे या उसकी मनपसंद चीज नहीं दिलाएंगे तो वह पढ़ाई नहीं करेगा या फिर घर छोड़कर चला जाएगा तो समझ जाइए कि वह सब कुछ जानता है और यह भी जानता की जिद करने पर उसकी इच्छाएं पूरी हो जाएगी। ऐसे बच्चे पढ़ाई पर बिल्कुल ध्यान नहीं देते हैं। ‌

  • झूठ बोलने वाला

वैसे तो बच्चे की आदत झूठ बोलने की होती है लेकिन एक उम्र के बाद अगर या झूठ बराबर बोल रहा है तो समझना होगा कि बच्चा पढ़ाई में भी आपसे झूठ बोल रहा है। वह कोई बात सही नहीं कहेगा, इस कारण से आप अंधेरे में रहेंगे। वह अपनी पढ़ाई के बारे में यहां तक कि अपने नंबर के बारे में या अपने परफॉर्मेंस के बारे में आपसे छुपाएगा।

तुरंत उसके क्लास टीचर से संपर्क करें उसके बारे में जानकारी हासिल करें निश्चित ही स्कूल में भी झूठ बोलता होगा और इस कारण से उसकी पढ़ाई सही से नहीं हो रहा है।

दोस्तों कोचिंग ट्यूशन किसी बच्चे की पढ़ाई को तेज करने का विकल्प नहीं होता है अगर बच्चे की सभी अच्छी बुरी आदतों को सुधार दिया जाए तो वह स्कूल में भी पढ़ कर बहुत आगे तरक्की कर सकता है।

दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो हमें फॉलो करें कमेंट करें लाइक करें और शेयर करें धन्यवाद


3
0

');