भारत का सबसे महंगा होटल मुंबई या दिल्ली में नहीं बल्कि राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित है यह होटल जयपुर के रामबाग पैलेस में है सुख निवास एंड सूर्यवंशी स्वीट्स है इस होटल में ठहरने वाले लोगों को यह होटल राजा महाराजा होने का एहसास दिलाता है इस होटल में ठहरने का 1 दिन का खर्च लाखों में आता है फिर भी यहां पर पर्यटकों का आना जाना लगातार बना रहता हैLoading image...
भारत का सबसे महंगा होटल कौन सा है?
अक्सर जब यह सवाल पूछा जाता है कि भारत का सबसे महंगा होटल कौन सा है और मैं कहां पर स्थित है तो लोगों के मन में यह सवाल आता है कि भारत का सबसे महंगा होटल दिल्ली या मुंबई में होगा लेकिन यह बात बिल्कुल सही नहीं है हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारत का सबसे महंगा होटल राजस्थान की राजधानी जयपुर में है यह होटल जयपुर के रामबाग पैलेस में स्थित है और इस होटल का नाम है सुख निवास और सूर्यवंशी सुइट्स है इस होटल के कमरे बहुत ही शानदार हैं और यहां के झूमर लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लेता है लेकिन हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किस होटल में 1 दिन ठहरने 1000000 रुपए खर्चा लगता है। Loading image...
आप जानते हैं भारत का सबसे महंगा होटल कौन सा है नहीं जानते होंगे तो मैं आपको यहां पर बता रही हूं कि भारत का सबसे महंगा होटल जयपुर का रामबाग पैलेस है यह भारत का सबसे महंगा होता है। यह होटल जयपुर के पूर्व महाराजा अधिकारिक निवास स्थान है। रामबाग पैलेस का निर्माण 1835 में हुआ था जिसे बाद में होटल तब्दील कर दिया गया। आपको बता दें कि रामबाग पैलेस में 78 एयर कंडीशड लग्जरी कमरे हैं। होटल के कमरों में ही मिनी बार है।Loading image...