Content Coordinator | पोस्ट किया |
| पोस्ट किया
आज हम आपको बॉलीवुड का सबसे दर्द भरा गीत बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर यकीनन आपको रोना आ जाएगा। तो चलिए जानते हैं कि आखिर वह गाना कौन सा है। (तुम मेरे बाद मोहब्बत को तरस जाओगे) जी हां दोस्तों यह वही गाना है जिसे सुनने के बाद लोगों की आंखों में आंसू अपने आप बहने लगते हैं। वैसे तो ऐसे बहुत से दर्द भरे गीत है जिन्हें अक्सर सुनने के बाद हमारा मन बिल्कुल मायूस हो जाता है और आंखें नम हो जाती है लेकिन इस गाने को सुनने के बाद आप बहुत दुखी हो जाएंगे।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
दर्द भरे गीत तो सबसे बेहतरीन माने जाते हैं। वैसे तो एक गीत चुनना बहुत कठिन है लेकिन यदि एक ही गीत चुनना हो तो मैं गायिका मीना कपूर ने फ़िल्म छोटी छोटी बातें में जो गीत गाया था उसे चुनूँगा (कुछ और ज़माना कहता है, कुछ और है ज़िद्द मेरे दिल की )। शैलेंद्र ने इसे जितने अच्छे ढंग से लिखा अनिल बिस्वास ने उतनी ही अच्छी तरह से संगीत दिया। नादिरा और मोतीलाल पर इसे फिल्माया गया था। नादिरा का किरदार एक खूबसूरत विधवा का था जो समाज में एक घुटन महसूस करती है। दुख की बात है कि यह फ़िल्म मीना जी, अनिल बिस्वास जी और मोतीलाल जी के फिल्मी जीवन की आखरी फ़िल्म बन गयी। मोतीलाल जी रहे नहीं और बाकी दोनों दिल्ली जा कर बस गए थे। बोलों में जो दर्द है वो भुलाये नहीं भूल सकता मैं। मैंने दुख की घड़ियों में इससे कई बार प्रेरणा ली है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
दर्द भरे गाने सुनने का शौक हर एक व्यक्ति का होता है लेकिन कभी -कभी कुछ लोगो क़ो प्यार मे धोखा मिलने के कारण वह लोग दर्द भरे गाने सुनने के शौकीन हो जाते है। ऐसे मे दर्द मे डूबे लोग बॉलीवुड का सबसे दर्द भरा गाना खोजते है लेकिन उनको दर्द भरा गाना नहीं मिलता है तो चलिए ऐसे मे हम उन लोगो क़ो बॉलीवुड का सबसे दर्द भरा गाने का नाम बातएंगे वह गाना ज़िन्दगी ने ज़िन्दगी भर गम दिए गाना सुनने के बाद आप अपनी ज़िन्दगी के सारे गम भूल जाएंगे।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
दोस्तों अपने बॉलीवुड के कई सारे गाने सुनते होंगे जिसमें कुछ रोमांटिक होते हैं और कुछ गाने दर्द से भरे होते हैं कुछ गाने तो इतने दर्द भरे रहते हैं जिनको सुनकर रोना ही आ जाता है आज इस पोस्ट में हम आपको बॉलीवुड का एक दर्द भरा गाना बताएंगे वह गाना (जो मेरा यार था वह बेवफा हो गया)यह एक ऐसा दर्द भरा गाना है जिसे यदि आप एक बार सुनेंगे तो यकीनन आपको रोना आ जाएगा।
0 टिप्पणी