कौन सी जगह है जहां जाते 5 लोग हैं और वापस सात लोग आते हैं? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Krishna Patel

| पोस्ट किया |


कौन सी जगह है जहां जाते 5 लोग हैं और वापस सात लोग आते हैं?


6
0




| पोस्ट किया


यहाँ पर बहुत ही रोचक प्रश्न पूछा गया है कि कौन सी जगह है जहां जाते 5 लोग हैं और वापस सात लोग आते हैं? क्योंकि इस तरह के प्रश्नों का उत्तर दे पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती है, लेकिन हम इस सवाल का जवाब बहुत ही मुश्किल के बाद ढूढ़ कर लाये है, वह जगह शादी और हॉस्पिटल होती है जहा पर 5 कम लोग जाते है और वापस बहुत लोग आते है।

ज़ब कोई महिला प्रेग्नेंट होती है तों उसकी डिलीवरी हॉस्पिटल मे होती है, ऐसे मे ज़ब महिलाओ की प्रेग्नसी होने वाली होती है तों हॉस्पिटल लेकर जाते है साथ मे महिलाओ की सास, ननंद, देवरानी, जेठानी, पति यानि 5 लोग होते है लेकिन ज़ब तक महिला की डिलवरी नहीं होती है तब तक महिलाएं हॉस्पिटल मे एडमिट रहती है और ज़ब महिला की डिलवरी हो जाती है तों ज़ब वह वापस घर जाती है, तों 7 लोग जाते है।Letsdiskuss


3
0

| पोस्ट किया


आपने सवाल किया है कि ऐसी कौन सी जगह है जहां जाते 5 लोग हैं और वापस सात लोग आते हैं? जिसका जवाब दे पाना काफी मुश्किल है लेकिन फिर भी हम आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर देना चाहेंगे। दोस्तों यदि आप ध्यान से इस सवाल के बारे में सोचेंगे तो आपको उत्तर मिलेगा की ऐसी केवल दो जगह हो सकती है पहले तो हॉस्पिटल दूसरा विवाह क्योंकि जब हम किसी प्रेगनेंट लेडी को अस्पताल ले जाते हैं तो वहां पर 5,6 लोग जाते हैं। और जब महिला को बच्चा हो जाता है तो सातवां बच्चा भी घर आता है। इसलिए हम कह सकते हैं कि अस्पताल ही ऐसी जगह है जहां पर पांच लोग जाते हैं और वापस सात लोग आते हैं। इसके अलावा जब आप शादी में जाते हैं तो बारात के साथ बहुत से लोग जाते हैं  और फिर जब वापस आते हैं तो अपने साथ दुल्हन को लेकर आते हैं।

Letsdiskuss


1
0