Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Krishna Patel

| पोस्ट किया |


कौन सी जगह है जहां जाते 5 लोग हैं और वापस सात लोग आते हैं?


43
0




| पोस्ट किया


यहाँ पर बहुत ही रोचक प्रश्न पूछा गया है कि कौन सी जगह है जहां जाते 5 लोग हैं और वापस सात लोग आते हैं? क्योंकि इस तरह के प्रश्नों का उत्तर दे पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती है, लेकिन हम इस सवाल का जवाब बहुत ही मुश्किल के बाद ढूढ़ कर लाये है, वह जगह शादी और हॉस्पिटल होती है जहा पर 5 कम लोग जाते है और वापस बहुत लोग आते है।

ज़ब कोई महिला प्रेग्नेंट होती है तों उसकी डिलीवरी हॉस्पिटल मे होती है, ऐसे मे ज़ब महिलाओ की प्रेग्नसी होने वाली होती है तों हॉस्पिटल लेकर जाते है साथ मे महिलाओ की सास, ननंद, देवरानी, जेठानी, पति यानि 5 लोग होते है लेकिन ज़ब तक महिला की डिलवरी नहीं होती है तब तक महिलाएं हॉस्पिटल मे एडमिट रहती है और ज़ब महिला की डिलवरी हो जाती है तों ज़ब वह वापस घर जाती है, तों 7 लोग जाते है।Letsdiskuss


21
0

| पोस्ट किया


आज आपने तो दिमाग घुमा देने वाला प्रश्न किया है। जिसका उत्तर खोजते खोजते मेरा दिमाग ही घूम गया लेकिन बहुत प्रयत्न करने के बाद मुझे इस प्रश्न का उत्तर मिल पाया है। तो चलिए मैं आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न का जवाब देना चाहूंगी।

आपका प्रश्न है कि ऐसी कौन सी जगह है जहां जाते तो पांच लोग हैं और आते सात लोग हैं।

यदि हम ध्यान से सोच तो हमें पता चलता है कि ऐसी दो जगह हो सकती हैं। पहला विवाह और दूसरा हॉस्पिटल जहां किसी बच्चे का जन्म हुआ हो। क्योंकि केवल तभी जाते कम लोग हैं और आते ज्यादा लोग हैं। इस प्रकार मुझे लगता है कि आपके प्रश्न का सही उत्तर है अस्पताल और शादी समारोह, यहीं पर लोग कम मात्रा में जाते हैं और आते अधिक लोग हैं।

मैं आपको यहां पर कुछ उदाहरण के द्वारा समझाता हूं:-

जैसा कि यदि आप किसी की शादी पर जाते हैं तो वहां पर 107 लोग जाते हैं और फिर शादी होने के बाद आते 109 लोग हैं क्योंकि एक दुल्हन हो जाती है और दुल्हन के साथ में उसकी एक बहन हो जाती है। और फिर 107 लोगों की जगह पर 109 लोग वापस आते हैं।

यहां पर मैंने आपको बिल्कुल सही और सटीक जानकारी दी है। अगर आपको इसी तरह के प्रश्न का उत्तर प्राप्त करना हो तो आप हमें फॉलो कर सकते हैं और रोज नए-नए इंटरेस्टिंग क्वेश्चन के जवाब का सकते हैं।

अक्सर इस तरह के प्रश्न आईएएस इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं और बहुत से कैंडिडेट को इस तरह के प्रश्न का उत्तर मालूम न होने की वजह से इंटरव्यू में फेल होना पड़ता है इसलिए जब भी आपको कोई भी परेशानी हो तो आप गूगल पर सर्च करके इस तरह के प्रश्नों का जवाब आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

Letsdiskuss


20
0

| पोस्ट किया


आपने सवाल किया है कि ऐसी कौन सी जगह है जहां जाते 5 लोग हैं और वापस सात लोग आते हैं? जिसका जवाब दे पाना काफी मुश्किल है लेकिन फिर भी हम आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर देना चाहेंगे। दोस्तों यदि आप ध्यान से इस सवाल के बारे में सोचेंगे तो आपको उत्तर मिलेगा की ऐसी केवल दो जगह हो सकती है पहले तो हॉस्पिटल दूसरा विवाह क्योंकि जब हम किसी प्रेगनेंट लेडी को अस्पताल ले जाते हैं तो वहां पर 5,6 लोग जाते हैं। और जब महिला को बच्चा हो जाता है तो सातवां बच्चा भी घर आता है। इसलिए हम कह सकते हैं कि अस्पताल ही ऐसी जगह है जहां पर पांच लोग जाते हैं और वापस सात लोग आते हैं। इसके अलावा जब आप शादी में जाते हैं तो बारात के साथ बहुत से लोग जाते हैं और फिर जब वापस आते हैं तो अपने साथ दुल्हन को लेकर आते हैं।

Letsdiskuss


19
0

');