Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | पोस्ट किया |


भारत में कौन सा ऐसा राज्य हैं जहां पर अभी तक कोई भी covid19 का मरीज नहीं पाया गया ?


0
0




pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | पोस्ट किया


आज पूरा भारत वर्ष कोरोना वायरस की मार झेल रहा है और यह बीमारी वैश्विक महामारी का रूप ले चुकी है.भारत में केवल एक जगह बची है. जहा पर क्रोना वायरस का एक भी मरीज नहीं है वह लक्षदीप है लक्षदीप एक केंद्र शासित प्रदेश है.


अंडमान और निकोबार में कोरोना वायरस का एक भी मरीज नहीं है ऐसा नहीं है कि वहां पर क्रोना वायरस के मरीज नहीं थे अगर अभी के आप स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े देखेंगे तो आप पाएंगे कि अंडमान और निकोबार में कोरोनावायरस का कोई भी एक्टिव मरीज मौजूद नहीं है अंडमान और निकोबार में 33 क्रोना वायरस के मरीज थे जो कि सभी लोग इस बीमारी से उभरकर डिस्चार्ज हो चुके हैं एक भी मरीज की मौत नहीं होती है. सभी मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है 33 मरीजों के बाद अभी तक वहां पर कोई भी कोरोना मरीज नहीं पाया गया है आप ऐसा भी कह सकते हैं कि अंडमान और निकोबार में एक भी करोना वायरस का मरीज नहीं है.

Letsdiskuss


0
0

');