भारत में कौन सा ऐसा राज्य हैं जहां पर अभ...

P

| Updated on June 7, 2020 | News-Current-Topics

भारत में कौन सा ऐसा राज्य हैं जहां पर अभी तक कोई भी covid19 का मरीज नहीं पाया गया ?

1 Answers
849 views
P

@praveshchauhan8494 | Posted on June 7, 2020

आज पूरा भारत वर्ष कोरोना वायरस की मार झेल रहा है और यह बीमारी वैश्विक महामारी का रूप ले चुकी है.भारत में केवल एक जगह बची है. जहा पर क्रोना वायरस का एक भी मरीज नहीं है वह लक्षदीप है लक्षदीप एक केंद्र शासित प्रदेश है.


अंडमान और निकोबार में कोरोना वायरस का एक भी मरीज नहीं है ऐसा नहीं है कि वहां पर क्रोना वायरस के मरीज नहीं थे अगर अभी के आप स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े देखेंगे तो आप पाएंगे कि अंडमान और निकोबार में कोरोनावायरस का कोई भी एक्टिव मरीज मौजूद नहीं है अंडमान और निकोबार में 33 क्रोना वायरस के मरीज थे जो कि सभी लोग इस बीमारी से उभरकर डिस्चार्ज हो चुके हैं एक भी मरीज की मौत नहीं होती है. सभी मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है 33 मरीजों के बाद अभी तक वहां पर कोई भी कोरोना मरीज नहीं पाया गया है आप ऐसा भी कह सकते हैं कि अंडमान और निकोबार में एक भी करोना वायरस का मरीज नहीं है.

Loading image...
0 Comments