Others

विश्व का सबसे बड़ा विमान कौन सा है ?

| Updated on December 13, 2022 | others

विश्व का सबसे बड़ा विमान कौन सा है ?

6 Answers
2,642 views
P

@poojamishra3572 | Posted on April 9, 2019

कई लोगों ने विमान में सफर किया होगा । वैसे तो विमान जब आसमान में होता है, तो आकार में बहुत छोटा दिखाई देता है और जब वो हम सामने से देखते हैं तो वो हमें बहुत बड़ा दिखाई देता है । परन्तु एक विमान ऐसा भी है जो विश्व में सबसे बड़ा है , अब आप हैरान न हों और आपको बताते हैं ऐसे विमान के बारें में कुछ खास बातें जो कि पूरे विश्व में सबसे बड़ा है ।


एंटोनोव एएन-225 मारिया :-
इस विमान का नाम एंटोनोव एएन-225 मारिया है और इस विमान ने सबसे पहले 21 दिसंबर 1988 को अपनी उड़ान भरी थी । जिसके बाद यह विमान काफी चर्चा में बन गया क्योकि इसकी कुछ ऐसी खूबी है जिसने सभी को हैरान कर दिया है ।

Loading image... (Courtesy : ShiveshPratap )

- इस विमान का वजन 600 टन है और इसमें 66 फैन इंजन लगा हुआ है ।
- इसके पंखों की लंम्बाई 28।4 मीटर है, जिसके कारण यह विमान बहुत ज्यादा विशाल दिखाई देता है ।
- इस विमान का प्रयोग नासा के वैज्ञानिकों ने किया और अब तक इतना बड़ा विमान किसी देश ने नहीं बना सका ।
- इस विमान में एक बार में लगभग 1500 लोग जा सकते हैं इतना ही नहीं यह विमान एक बार में 640 टन भार क्षमता को अपने साथ ले जा सकता है ।

Loading image... (Courtesy : navbharattimes )

- इस विमान की कम से कम रेंज 15400 किलो मीटर और अधिकतम स्पीड 850 किलोमीटर प्रति घंटा है।
- यह विमान बिना रुके हुए 250 टन वजन के साथ लगभग 4000 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है ।
- इस विमान में 6 इंजन लगे हैं और रनवे पर उतरने के लिए इसमें 32 पहिये लगे हुए हैं ।
यह विमान इतना विशाल है कि विश्व में इसके जैसा दूसरा विमान नहीं बना , परन्तु इस विमान ने केवल एक बार ही उड़ान भरी है ।

Loading image... (Courtesy : Jagruk )


2 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on December 9, 2022

दोस्तों आज हम इस पोस्ट में विश्व के सबसे बड़े विमान की बात करने वाले हैं विश्व का सबसे बड़ा विमान कौन सा है विश्व का सबसे बड़ा विमान एंटोनोव एएच-225 है इस विमान की पंखों की चौड़ाई 290 फिट है इस सबसे बड़े विमान को 1980 में कीव एंटोनोव डिजाइन ब्यूरो कंपनी के द्वारा तैयार किया गया था। इस विमान को बनाने का लक्ष्य सामान का ट्रांजेक्शन था यह विमान 640 टन तक का भार उठाकर उड़ान भर सकता है इस विमान ने अपनी पहली उड़ान 1988 में भरी थी।

Loading image...

2 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on December 9, 2022

वैसे तो आपने कई सारे विमानों के बारे में सुना होगा और देखा भी होगा तो चलिए आज जानते हैं कि विश्व का सबसे बड़ा विमान कौन सा है। आंतोनोव AN -225 ही वह विमान है जो सबसे बड़ा विमान कहलाता है। यह विमान एक कार्गो विमान कहलाता है जो कम से कम 290 फीट से ज्‍यादा चौड़े डैनों वाला होता है। जिसको यूक्रेन ने 1980 के दशक SSR में डिजाइन किया था।Loading image...

1 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on December 9, 2022

विश्व का सबसे बड़ा हवाई विमान एंटोनोव एएन-225 होता है, यह एक यूक्रेनी कार्गो विमान होता है जो छह इंजनों से मिलकर बना होता है और 250 टन तक माल ले जा सकता है, और ले आ सकता है यह विश्व का सबसे लंबा विमान भी है, जिसकी लंबाई लगभग 275 फीट तक है,यह देखने मे भी बहुत बड़ा दिखता है और जिस जगह हवाई विमान एंटोनोव एएन-225 उतरता है, वहाँ का क्षेत्र काफ़ी बड़ा होता है, क्योकि यह किसी छोटे क्षेत्र मे नहीं आ सकता है।Loading image...

1 Comments
logo

@poonampatel5896 | Posted on December 10, 2022

दोस्तों आज हम इस पोस्ट में विश्व के सबसे बड़े विमान की बात करने वाले हैं विश्व का सबसे बड़ा विमान कौन सा है। विश्व का सबसे बड़ा विमान एंटोनोव एएन 225 मारिया है। इस विमान को 31 दिसंबर 1988 में अपनी पहली उड़ान भरी थी। जिसके बाद यह पूरे विश्व में एक चर्चा का विषय बन गया है। यह सबसे बड़ा विमान करीबन 600 टन वजनी है। इस विमान में 66 फैन इंजन लगा हुआ है। इसके पंखों की लंबाई 2814 मीटर है जिसके कारण है विमान बहुत ज्यादा विशाल दिखाई देता इस विमान का प्रयोग नशा के वैज्ञानिकों ने किया आज अब तक इतना बड़ा विमान किसी देश ने नहीं बना सका। इस विमान में एक बार में लगभग 1500 लोग जा सकते हैं इतना ही नहीं यह विमान एक बार में 640 टर्न बार क्षमता को अपने साथ ले जा सकता।Loading image...

1 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on December 13, 2022

आप सभी ने विमान तो देखा ही होगा विमान कई तरह की होती है छोटे और बड़े भी होते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि विश्व का सबसे बड़ा विमान कौन सा है और उसका नाम क्या है यदि आप नहीं जानते हैं तो आज हम आपको यहां पर इसकी जानकारी देंगे। दोस्तों विश्व के सबसे बड़े विमान का नाम है एंटोनोव एएन 225 मारिया है। यह विमान 31 दिसंबर सन 1988 में अपनी पहली उड़ान भरी थी । इस विमान का वजन करीब 600 टन होगा। इस विमान के पंखों की लंबाई 2814 मीटर है जिस वजह से यह विमान काफी लंबा दिखाई देता है।Loading image...

1 Comments
विश्व का सबसे बड़ा विमान कौन सा है ? - letsdiskuss