कई लोगों ने विमान में सफर किया होगा । वैसे तो विमान जब आसमान में होता है, तो आकार में बहुत छोटा दिखाई देता है और जब वो हम सामने से देखते हैं तो वो हमें बहुत बड़ा दिखाई देता है । परन्तु एक विमान ऐसा भी है जो विश्व में सबसे बड़ा है , अब आप हैरान न हों और आपको बताते हैं ऐसे विमान के बारें में कुछ खास बातें जो कि पूरे विश्व में सबसे बड़ा है ।
एंटोनोव एएन-225 मारिया :-
इस विमान का नाम एंटोनोव एएन-225 मारिया है और इस विमान ने सबसे पहले 21 दिसंबर 1988 को अपनी उड़ान भरी थी । जिसके बाद यह विमान काफी चर्चा में बन गया क्योकि इसकी कुछ ऐसी खूबी है जिसने सभी को हैरान कर दिया है ।
Loading image... (Courtesy : ShiveshPratap )
- इस विमान का वजन 600 टन है और इसमें 66 फैन इंजन लगा हुआ है ।
- इसके पंखों की लंम्बाई 28।4 मीटर है, जिसके कारण यह विमान बहुत ज्यादा विशाल दिखाई देता है ।
- इस विमान का प्रयोग नासा के वैज्ञानिकों ने किया और अब तक इतना बड़ा विमान किसी देश ने नहीं बना सका ।
- इस विमान में एक बार में लगभग 1500 लोग जा सकते हैं इतना ही नहीं यह विमान एक बार में 640 टन भार क्षमता को अपने साथ ले जा सकता है ।
Loading image... (Courtesy : navbharattimes )
- इस विमान की कम से कम रेंज 15400 किलो मीटर और अधिकतम स्पीड 850 किलोमीटर प्रति घंटा है।
- यह विमान बिना रुके हुए 250 टन वजन के साथ लगभग 4000 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है ।
- इस विमान में 6 इंजन लगे हैं और रनवे पर उतरने के लिए इसमें 32 पहिये लगे हुए हैं ।
यह विमान इतना विशाल है कि विश्व में इसके जैसा दूसरा विमान नहीं बना , परन्तु इस विमान ने केवल एक बार ही उड़ान भरी है ।
Loading image... (Courtesy : Jagruk )