Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


अनीता कुमारी

Home maker | पोस्ट किया |


विश्व का सबसे बड़ा विमान कौन सा है ?


10
0




| पोस्ट किया


दोस्तों आज हम इस पोस्ट में विश्व के सबसे बड़े विमान की बात करने वाले हैं विश्व का सबसे बड़ा विमान कौन सा है विश्व का सबसे बड़ा विमान एंटोनोव एएच-225 है इस विमान की पंखों की चौड़ाई 290 फिट है इस सबसे बड़े विमान को 1980 में कीव एंटोनोव डिजाइन ब्यूरो कंपनी के द्वारा तैयार किया गया था। इस विमान को बनाने का लक्ष्य सामान का ट्रांजेक्शन था यह विमान 640 टन तक का भार उठाकर उड़ान भर सकता है इस विमान ने अपनी पहली उड़ान 1988 में भरी थी।

Letsdiskuss


5
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


वैसे तो आपने कई सारे विमानों के बारे में सुना होगा और देखा भी होगा तो चलिए आज जानते हैं कि विश्व का सबसे बड़ा विमान कौन सा है। आंतोनोव AN -225 ही वह विमान है जो सबसे बड़ा विमान कहलाता है। यह विमान एक कार्गो विमान कहलाता है जो कम से कम 290 फीट से ज्‍यादा चौड़े डैनों वाला होता है। जिसको यूक्रेन ने 1980 के दशक SSR में डिजाइन किया था।Letsdiskuss


5
0

Occupation | पोस्ट किया


विश्व का सबसे बड़ा हवाई विमान एंटोनोव एएन-225 होता है, यह एक यूक्रेनी कार्गो विमान होता है जो छह इंजनों से मिलकर बना होता है और 250 टन तक माल ले जा सकता है, और ले आ सकता है यह विश्व का सबसे लंबा विमान भी है, जिसकी लंबाई लगभग 275 फीट तक है,यह देखने मे भी बहुत बड़ा दिखता है और जिस जगह हवाई विमान एंटोनोव एएन-225 उतरता है, वहाँ का क्षेत्र काफ़ी बड़ा होता है, क्योकि यह किसी छोटे क्षेत्र मे नहीं आ सकता है।Letsdiskuss


5
0

Content writer | पोस्ट किया


कई लोगों ने विमान में सफर किया होगा । वैसे तो विमान जब आसमान में होता है, तो आकार में बहुत छोटा दिखाई देता है और जब वो हम सामने से देखते हैं तो वो हमें बहुत बड़ा दिखाई देता है । परन्तु एक विमान ऐसा भी है जो विश्व में सबसे बड़ा है , अब आप हैरान न हों और आपको बताते हैं ऐसे विमान के बारें में कुछ खास बातें जो कि पूरे विश्व में सबसे बड़ा है ।


एंटोनोव एएन-225 मारिया :-
इस विमान का नाम एंटोनोव एएन-225 मारिया है और इस विमान ने सबसे पहले 21 दिसंबर 1988 को अपनी उड़ान भरी थी । जिसके बाद यह विमान काफी चर्चा में बन गया क्योकि इसकी कुछ ऐसी खूबी है जिसने सभी को हैरान कर दिया है ।

Letsdiskuss (Courtesy : ShiveshPratap )

- इस विमान का वजन 600 टन है और इसमें 66 फैन इंजन लगा हुआ है ।
- इसके पंखों की लंम्बाई 28।4 मीटर है, जिसके कारण यह विमान बहुत ज्यादा विशाल दिखाई देता है ।
- इस विमान का प्रयोग नासा के वैज्ञानिकों ने किया और अब तक इतना बड़ा विमान किसी देश ने नहीं बना सका ।
- इस विमान में एक बार में लगभग 1500 लोग जा सकते हैं इतना ही नहीं यह विमान एक बार में 640 टन भार क्षमता को अपने साथ ले जा सकता है ।

(Courtesy : navbharattimes )

- इस विमान की कम से कम रेंज 15400 किलो मीटर और अधिकतम स्पीड 850 किलोमीटर प्रति घंटा है।
- यह विमान बिना रुके हुए 250 टन वजन के साथ लगभग 4000 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है ।
- इस विमान में 6 इंजन लगे हैं और रनवे पर उतरने के लिए इसमें 32 पहिये लगे हुए हैं ।
यह विमान इतना विशाल है कि विश्व में इसके जैसा दूसरा विमान नहीं बना , परन्तु इस विमान ने केवल एक बार ही उड़ान भरी है ।

(Courtesy : Jagruk )



5
0

| पोस्ट किया


दोस्तों आज हम इस पोस्ट में विश्व के सबसे बड़े विमान की बात करने वाले हैं विश्व का सबसे बड़ा विमान कौन सा है। विश्व का सबसे बड़ा विमान एंटोनोव एएन 225 मारिया है। इस विमान को 31 दिसंबर 1988 में अपनी पहली उड़ान भरी थी। जिसके बाद यह पूरे विश्व में एक चर्चा का विषय बन गया है। यह सबसे बड़ा विमान करीबन 600 टन वजनी है। इस विमान में 66 फैन इंजन लगा हुआ है। इसके पंखों की लंबाई 2814 मीटर है जिसके कारण है विमान बहुत ज्यादा विशाल दिखाई देता इस विमान का प्रयोग नशा के वैज्ञानिकों ने किया आज अब तक इतना बड़ा विमान किसी देश ने नहीं बना सका। इस विमान में एक बार में लगभग 1500 लोग जा सकते हैं इतना ही नहीं यह विमान एक बार में 640 टर्न बार क्षमता को अपने साथ ले जा सकता।Letsdiskuss


5
0

| पोस्ट किया


आप सभी ने विमान तो देखा ही होगा विमान कई तरह की होती है छोटे और बड़े भी होते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि विश्व का सबसे बड़ा विमान कौन सा है और उसका नाम क्या है यदि आप नहीं जानते हैं तो आज हम आपको यहां पर इसकी जानकारी देंगे। दोस्तों विश्व के सबसे बड़े विमान का नाम है एंटोनोव एएन 225 मारिया है। यह विमान 31 दिसंबर सन 1988 में अपनी पहली उड़ान भरी थी । इस विमान का वजन करीब 600 टन होगा। इस विमान के पंखों की लंबाई 2814 मीटर है जिस वजह से यह विमान काफी लंबा दिखाई देता है।Letsdiskuss


4
0

');