Advertisement

Advertisement banner
Entertainment & Lifestyle2019 की आपकी पसंदीदा फिल्म कौन सी है?
P

| Updated on June 10, 2019 | entertainment

2019 की आपकी पसंदीदा फिल्म कौन सी है?

1 Answers

@shyamakashyapa1923 | Posted on June 10, 2019

वैसे तो साल 2019 में कई बॉलीवुड फिल्में आयी जिन्होनें दर्शकों का दिल लुभाया और अपनी और आकर्षित किया लेकिन अगर आप मुझसे मेरी पसंद पूछें तो मैं कहूंगा की इस साल की सबसे अच्छी और बेस्ट फिल्म Uri: The Surgical Strike थी
क्योंकि यह एक सच्ची घटना पर आधारित कहानी थी जिसमें मुख्य किरदार निभाया है विक्की कौशल और यामी गौतम ने | दोनों ने अपने किरदार के साथ जस्टिस किया है और बखूबी सब कुछ निभाया |


Article image (courtesy-google)


इस फिल्म की कहानी में सितंबर 2016 में भारतीय सेना ने पीओके मेंं घुसकर आतंकियों को मार गिराया था, जिसके चर्चे महीनों तक होते रहे थे। इस घटना को कैसे अंजाम दिया गया यह निर्देशक आदित्य धर ने अपनी फिल्म के जरिये दिखाया है। मितेश मीरचंदानी की सिनेमाटोग्राफी और आदित्य धार की शानदार स्क्रिप्ट ने पूरे देश में देश भक्ति फिल्मों को एक नया और सही रूप दे कर दिखाया और बताया की मन में अगर ज़ज़्बा हो तो आप कुछ भी कर सकते है |





0 Comments