Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Vikas joshi

Sales Executive in ICICI Bank | पोस्ट किया |


कौन से लोग सबक जीवन में देर से सीखते हैं?


4
0




Student-B.Tech in Mechanical Engineering,Mit Art Design and Technology University | पोस्ट किया


जीवन का मजा लेना नाच और पार्टी के बारे में नहीं है, जीवन के हर पल का आनंद उठाना|यह कोई बड़ी बात नहीं है कि आपके कितने मित्र करीब हैं, एक न एक दिन उनको दूर जाना ही हैं समय आ जाएगा, वे दूर जाएंगे ही और नए दोस्त आपके जीवन में फिर आएंगे।आप अपने सभी परिवार के सदस्यों, हमेशा भरोसा कर सकते हैं।अगर आपके माता-पिता इस दुनिया में नहीं हैं, तो आपके भाई या बहन आपके साथ रिश्ता तोड़ सकते हैं।एक भाषा कभी पर्याप्त नहीं होती है|पुस्तकों को पढ़ें, जरूरतमंद लोगों को प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करना, प्राकृतिक आपदा से संभाले| स्वास्थ्य महत्वपूर्ण है सेहतमंद रहें।

Letsdiskuss


2
0

| पोस्ट किया


कुछ लोग आपने जीवन क़ो खेलवाड़ समझते है, उनके माता -पिता आपने बच्चो क़ो सही मार्गदर्शन दिखाते है लेकिन बच्चो क़ो गलत लगता है और ज़ब बच्चे गलत दिशा की ओर जाने लगते है जैसे कि दोस्तों की गलत संगत मे आकर शराब पिना, जुआ खेलने लगते है तो ऐसे मे उनके माता -पिता माना करते है लेकिन बच्चे नहीं मानते है और ज़ब समय निकल जाता है तो बच्चो क़ो अपनी गलती का अहसास होता है और जीवन मे उन्हें देर से सबक सीखने क़ो मिलते है।Letsdiskuss


1
0

| पोस्ट किया


ऐसे बहुत से लोग हैं जो जीवन में सबक बहुत ही देर से सीखते हैं यदि उन्हें कोई सही सलाह देता है तो उन्हें लगता है कि लोग हमसे जलते हैं और उन्हें गलत सलाह दे रहे हैं इस दुनिया में ऐसे कई सारे बच्चे हैं जिनके माता-पिता उन्हें सही सलाह देते हैं लेकिन उन्हें लगता है कि उनके माता-पिता उनके भविष्य के बारे में सोचते नहीं उनके बारे में बुरा सोचते हैं और ऐसे में वह बुरी संगति में फंस जाते हैं जैसे कि शराब पीने लगते हैं, सिगरेट पीने लगते हैं, इस तरह धीरे-धीरे करके बुरी आदतों किला तूने लग जाती है और जब समय निकल जाता है तो उन्हें पछतावा होता है।

Letsdiskuss


0
0

');