कौन से लोग सबक जीवन में देर से सीखते हैं...

V

| Updated on August 5, 2023 | News-Current-Topics

कौन से लोग सबक जीवन में देर से सीखते हैं?

3 Answers
628 views

@mayamkamanika1565 | Posted on January 18, 2018

जीवन का मजा लेना नाच और पार्टी के बारे में नहीं है, जीवन के हर पल का आनंद उठाना|यह कोई बड़ी बात नहीं है कि आपके कितने मित्र करीब हैं, एक न एक दिन उनको दूर जाना ही हैं समय आ जाएगा, वे दूर जाएंगे ही और नए दोस्त आपके जीवन में फिर आएंगे।आप अपने सभी परिवार के सदस्यों, हमेशा भरोसा कर सकते हैं।अगर आपके माता-पिता इस दुनिया में नहीं हैं, तो आपके भाई या बहन आपके साथ रिश्ता तोड़ सकते हैं।एक भाषा कभी पर्याप्त नहीं होती है|पुस्तकों को पढ़ें, जरूरतमंद लोगों को प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करना, प्राकृतिक आपदा से संभाले| स्वास्थ्य महत्वपूर्ण है सेहतमंद रहें।

Loading image...

0 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on August 3, 2023

कुछ लोग आपने जीवन क़ो खेलवाड़ समझते है, उनके माता -पिता आपने बच्चो क़ो सही मार्गदर्शन दिखाते है लेकिन बच्चो क़ो गलत लगता है और ज़ब बच्चे गलत दिशा की ओर जाने लगते है जैसे कि दोस्तों की गलत संगत मे आकर शराब पिना, जुआ खेलने लगते है तो ऐसे मे उनके माता -पिता माना करते है लेकिन बच्चे नहीं मानते है और ज़ब समय निकल जाता है तो बच्चो क़ो अपनी गलती का अहसास होता है और जीवन मे उन्हें देर से सबक सीखने क़ो मिलते है।Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on August 5, 2023

ऐसे बहुत से लोग हैं जो जीवन में सबक बहुत ही देर से सीखते हैं यदि उन्हें कोई सही सलाह देता है तो उन्हें लगता है कि लोग हमसे जलते हैं और उन्हें गलत सलाह दे रहे हैं इस दुनिया में ऐसे कई सारे बच्चे हैं जिनके माता-पिता उन्हें सही सलाह देते हैं लेकिन उन्हें लगता है कि उनके माता-पिता उनके भविष्य के बारे में सोचते नहीं उनके बारे में बुरा सोचते हैं और ऐसे में वह बुरी संगति में फंस जाते हैं जैसे कि शराब पीने लगते हैं, सिगरेट पीने लगते हैं, इस तरह धीरे-धीरे करके बुरी आदतों किला तूने लग जाती है और जब समय निकल जाता है तो उन्हें पछतावा होता है।

Loading image...

0 Comments