तुलसी मे जल चढ़ाते समय भूलकर भी कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Setu Kushwaha

Occupation | पोस्ट किया |


तुलसी मे जल चढ़ाते समय भूलकर भी कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए?


30
0




| पोस्ट किया


तुलसी का पौधा तो हर घर में होना बहुत ही शुभ माना जाता है। तुलसी पूजा करते समय और जल चढ़ाते समय इस बात का ध्यान अवश्य रखना चाहिए कि रविवार के दिन तुलसी में जल नहीं चढ़ाना चाहिए। और यदि संध्याकाल में पूजन करते हैं तो इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि हमें तुलसी के पौधों को स्पर्श नहीं करना चाहिए हमें दूर से ही प्रणाम करना चाहिए। और एकादशी के दिन तुलसी को छूना पाप माना जाता है.।Letsdiskuss

और पढ़े- हम तुलसी पर जल क्यों चढ़ाते हैं ?


15
0

Occupation | पोस्ट किया


तुलसी का हमारे दैनिक जीवन मे बहुत ही महत्व है क्योंकि तुलसी के पत्तों का कई चीजों मे उपयोग किया जाता है। साथ ही तुलसी को पूजा -पाठ के स्थान मे बहुत ही अधिक महत्व दिया गया है हिन्दू धर्म के हर किसी के घर मे तुलसी का पौधा लगा होता है।और तुलसी की प्रतिदिन पूजा करते है रोज सुबह तुलसी मे जल चढ़ाते है लेकिन कुछ ऐसे लोग भी होते है जो तुलसी मे जल चढ़ाते समय कुछ गलतियां कर देते है लेकिन जल चढ़ाते समय इन गलतियों को नहीं करना चाहिए।

•आप रोजाना सुबह तुलसी मे जल चढ़ाते है लेकिन एक दिन होता है जिस दिन जल नहीं चढ़ाना चाहिए वह है रविवार का दिन तुलसी मे जल नहीं चढ़ाना चाहिए इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए।

• तुलसी के पास ज़ब दीपक जलाते है तो एक गलती कर देते है खड़े होकर दीपक जलाकर पूजा करते है लेकिन ऐसी गलती नहीं करना चाहिए आसान लगाकर दीपक जलाना चाहिए।

Letsdiskuss

और पढे- तुलसी की पत्तियाँ कब नहीं चबानी चाहिए?


15
0

| पोस्ट किया


कहा जाता है कि तुलसी का नियमित रूप से पूजा करने और जल अर्पित करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है

ज्योतिष में तुलसी पूजा का अलग से भी उल्लेख किया गया है। मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए प्रत्येक दिन तुलसी की पूजन करनी चाहिए। लेकिन पूजा में विशेष ध्यान रखना भी जरूरी होता है हमें रविवार और एकादशी के दिन तुलसी को जल अर्पित नहीं करना चाहिए और ना ही तुलसी के पत्तों को तोड़ना चाहिए इतना ही नहीं हमें रविवार आर एकादशी के दिन तुलसी को छूना पाप माना जाता है। क्योंकि एकादशी के दिन माता लक्ष्मी भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखती है और अगर हम इस दिन तुलसी को जल अर्पित करते हैं तो उनका व्रत खंडित हो जाता है और मां लक्ष्मी रूट हो जाती है।Letsdiskuss


15
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


कभी भी तुलसी को बिना नहाए नहीं छूना चाहिए! जब भी हम तुलसी को जल चढ़ाएं या तुलसी की पूजा करें तो अपने सर कपड़ा ओढ़ लेना चाहिए! हमें भुला कर भी तुलसी में रविवार के दिन जल को नहीं चढ़ाना चाहिए! क्योंकि,रविवार के दिन तुलसी को जल नहीं चढ़ाया जाता है! हमारे भगवान कृष्ण को तुलसी बहोत प्रिय होती हैं ! इसलिए जिस तुलसी की हम रोज पूजा करते हैं उस तुलसी के पत्ते को हमें कभी भी नहीं तोड़ना चाहिए! यह एक ऐसी औषधि भी होती है जो हमारे अनेक प्रकार की बीमारियों को ठीक भी कर सकती है!Letsdiskuss


15
0

| पोस्ट किया


तुलसी में जल चढ़ाते समय हमें विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए कि यह गलतियां ना हो जैसे :-

  • तुलसी में जल चढ़ाते समय आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप जो कपड़े पहने हैं वह सिला हुआ ना हो यानी बिना सिला कपड़ा पहनने के बाद ही तुलसी में जल अर्पित करना चाहिए।
  • तुलसी में जल चढ़ाते समय आपको यह ध्यान रखना है कि आप रविवार या बुधवार के दिन तुलसी में जल नहीं चढ़ाना है क्योंकि इस दिन देवी तुलसी विश्राम करती हैं और यदि आप जल चढ़ा देते हैं तो वह आपसे रूठ भी सकती हूं।
  • तुलसी में जल चढ़ाते समय आपको यह ध्यान रखना है की एकादशी के दिन आपको तुलसी में जल नहीं चढ़ता है क्योंकि इस दिन देवी तुलसी भगवान विष्णु के लिए निर्मित निर्जला व्रत रखती है। तो आप जल चढ़ाते समय इन बातों का जरूर ध्यान रखें।

Letsdiskuss


14
0

| पोस्ट किया


यदि आप भी तुलसी के पौधे में जल चढ़ाते हैं तो हम आपको बताएंगे कि तुलसी में जल चढ़ाते वक्त कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए नहीं तो तुलसी माता आपसे नाराज हो जाएगी। तो चलिए जानते हैं कि तुलसी में जल चढ़ाते वक्त हमें कौन सी गलतियां भूल कर भी नहीं करनी चाहिए।

  • मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि रविवार और बुधवार के दिन माता तुलसी को जल अर्पित नहीं करना चाहिए क्योंकि इस दिन माता तुलसी विश्राम करती है और यदि इन दिनों माता तुलसी को जल अर्पित करते हैं तो माता तुलसी आपसे रुष्ट हो जाएगी।
  • जिस तुलसी के पौधे में हम जल चढ़ाते हैं उसे तुलसी के पत्तों को हमें नहीं तोड़ना चाहिए क्योंकि यदि उसे तुलसी के पत्ते को तोड़ते हैं तो माता तुलसी नाराज हो जाती है।
  • एकादशी वाले दिन माता तुलसी को जल नहीं चढ़ाना चाहिए।

Letsdiskuss


12
0

');