मोदी सरकार में बड़े आरक्षण आंदोलन हुए है जिस की वजह से देश मे भरी नुकसान हुवा है। इन में से कुछ प्रमुख आरक्षण आंदोलन इस तरह हुए है
1 गुजरात मे पाटीदार आंदोलन:
गुजरात मे पाटीदार आंदोलन हार्दिक पटेल ने चालु किया था। जिनमे हार्दिक पटेल ने २०१५ मे सोश्यल मीडिया की मदद से आंदोलन चालू किया और युवाओ को सडको पर आने के लिए प्रेरित किया था। इस आंदोलन के चलते अहमदाबाद मे काफी नुकसान हुआ जिनमे कई वाहनो को आग लगाई गई और सार्वजनिक संपत्ति को तोडफोड की गई थी।
Loading image...
सौजन्य: खबर.एनडीटीवी.कॉम
2 मराठा आरक्षण
मराठा आरक्षण आंदोलन महाराष्ट्र मे चालू किया गया था। जिसमे एक शख्स ने खुदकुशी की थी इस वजह से काफी लोग सड्को पर उतर आए थे। काफी वाहनो की तोडफोड हुइ एवं, सड़कों और काफी इलाक़ो मे नुकसान हुआ था। इसके चलते मुख्यमंत्री ने आरक्षण देने का फेसला भी लिया।
Loading image... सौजन्य: जागरण.com
3 गुर्जर आंदोलन
गुर्जर आंदोलन राजस्थान मे चला था। लोगों ने रेलवे ट्रेक और सड़कों को बंध किया था और रेलवे ट्रेकों पर बेठकर आंदोलन किया जिनकी वजह से रेलवे यात्रीओ को काफी नुकसान झेलना पडा। ६-९ दिन तक रेलवे और सड्के बंध रही थी।
Loading image...सौजन्य: जनसत्ता.कॉम
4 जाट आंदोलन
जाट आंदोलन राजस्थान मे चलाया गया था जिसमे जाट लोगों ने पिछडे वर्ग मे दाखिल होने के लिए आंदोलन चलाया था इस आंदोलन के दौरान भी रेलवे को रोका गया था और भीड़ को शांत करने के लिए सेना के जवानो को बुलाया गया था।
5 ओबीसी दर्जे की मांग
आंध्र प्रदेश मे चलाया गया ये आंदोलन कापू समुदाय ने अपने ओबीसी दर्जे की मांग रखने के लिये चलाया था।
6 निषाद आंदोलन
निषाद आंदोलन उत्तर प्रदेश मे चालू किया गया था। निषाद समुदाय के लोगों ने एससी मे दाखिल होने के लिए ये आंदोलन किया था।