आईपीएल में CSK की टीम में कौन सा खिलाड़ी ...

B

| Updated on April 1, 2019 | Sports

आईपीएल में CSK की टीम में कौन सा खिलाड़ी डेविड विली की जगह ले सकते हैं?

1 Answers
1,949 views
A

@amankumar6752 | Posted on April 1, 2019

ऑलराउंडर डेविड विली साल 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आईपीएल में खेल रहे है और उनकी कुछ निजी परेशानियों के कारण उन्हें इस सीज़न से बहार होना पड़ रहा है , और साल 2018 में डेविड विली अनसोल्ड रहे थे लेकिन बाद में उन्हें केदार जाधव के बदले 2 करोड़ रुपये में ख़रीदा और फिर वह पूरी तरह से धोनी के संचालन में खेले |

Loading image...(courtesy-Daily Express)
इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए डेविड विली ने बताया कि " कुछ जरुरी पारिवारिक कारणों की वजह से मुझे आईपीएल छोड़ना पड़ रहा है, और यह बिलकुल आसान काम नहीं था लेकिन इस वक़्त मेरे परिवार को मेरी बहुत जरुरत है |
साल 2018 में विली ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए तीन मैच खेले थे और दो विकेट लेने में कामयाब रहे थे, इसलिए अब आपको बताएँगे की उनके टीम से जाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स में उनकी जगह किन तीन विकल्पों को चुना जा सकता है |
Loading image... (courtesy-SportzWiki Hindi)
1- क्रिस जॉर्डन -
युवा प्रतिभाशाली खिलाडियों में एक नाम इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन का भी आता है जिन्हे टी-20 क्रिकेट का काफी अनुभव है और उन्होनें दुनिया भर में होने वाली विभिन्न टी-20 लीग्स में अपने हुनर का दम दिखाया हुआ है | क्रिस जॉर्डन ने अपने करियर में 148 टी-20 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 153 विकेट लिए और 832 रन बनाए है , और अगर उनके आईपीएल करियर की बात करें तो वह इससे पहले साल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और साल 2017 और 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके है |
Loading image... (courtesy-espncricinfo)
2- जेसन होल्डर -
साल 2013 में जेसन होल्डर चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल चुके है , लेकिन वह साल उनके लिए अच्छा साबित नहीं हुआ था लेकिन आईपीएल के छठे सीज़न में वेस्टइंडीज़ के वर्तमान कप्तान ने एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम में छह मैच खेले थे और दो विकेट हासिल किये थे, लेकिन इन छह मैचों में वह एक भी रन नहीं बना पाए थे लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है की वह दुनिया के सबसे अच्छे आलराउंडर खिलाडियों में से एक अब भी एक है इसलिए चेन्नई सुपर किंग्स से यह उम्मीद की जा रही है की हम एक बार फिर से होल्डर को सीएसके की टीम में देखेंगे |
Loading image...
(courtesy-India)

3- जेम्स नीशम -
डेविड विली के बाहर टीम से बहार होने के बाद ज़ाहिर सी बात है की चेन्नई की टीम को किसी आलराउंडर की ही जरुरत पड़ेगी , ऐसे में न्यूज़ीलैंड के जेम्स नीशम का नाम भी इस लिस्ट में शामिल करना कोई गलत नाम नहीं होगा | जेम्स निम्स ने 2014 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) का प्रतिनिधित्व किया था और अगले वर्ष वह कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम में चले गयें थे लेकिन उन्हें चोट लगने के कारण टीम से जाना पड़ा था और वे एक भी मैच नहीं खेल पाए थे | ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स जेम्स निम्स के बारे में सोच सकती है |

0 Comments