कौन से 10 खिलाड़ी नजर आ सकते है खतरों के खिलाडी शो में?
0 0 1 Answer870 ViewsAdd ans
Content writer | पोस्ट किया
इन दिनों छोटे परदे पर बहुत सारे रियलिटी शो आने वाले है जिनमें से एक है कलर्स चैनल पर आने वाला " खतरों के खिलाड़ी " जिसे हमेशा की तरह इस साल भी बॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर रोहित शेट्टी जल्द ही अपने धमाकेदार शो खतरों के खिलाड़ी के 10 वें सीजन को होस्ट करने जा रहे हैं। हमेशा की तरह इस बार भी इस शो में कुछ चुनिंदा सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट आएंगे जो अपनी दिलेरी और दमदारी कुछ खतरनाक स्टंट्स के जरिये दिखाएंगे |
ध्यान रखने योग्य बातें - आप खतरों के खिलाड़ी में दिखाए गए किसी भी स्टंट को घर में या बाहर दोहराने की कोशिश ना करें क्योंकि यह सभी स्टंट दिग्गज ट्रेनर्स और अनुभवी लोगों के रख रखाव में किया जाता है |
चलिए अब हम आपको बतातें है कि अपने डर का सामना करने के लिए कौन कौन इस सीजन में खतरों से खेलने के लिए आ सकता है
- करन पटेल -
ये हैं मोहब्बतें के लीड एक्टर करण पटेल आपको इस शो में अपना दम दिखते हुए नजर आएंगे |
- करिश्मा तन्ना-
बिग बॉस फेम करिश्मा तन्ना भी भले ही कुछ समय से टीवी और सिल्वर स्क्रीन से दूरी बना रखी हो लेकिन वो अभी भी एक्शन-ड्रामा करना नहीं भूली हैं, और अब बिग बॉस के बाद वो अपना जलवा खतरों के खिलाड़ी में दिखाएंगी |
- बलराज सयाल -
भले ही इस शो में आपको कुछ भी सहना पड़ें लेकिन हसी का dose बिलकुल कम नहीं होने वाला है इसलिए एक्टर-कॉमेडियन और टीवी एंकर बलराज सयाल भी आपको इस शो में कॉमेडी से हसा हसा कर लोट पॉट करने के लिए बिलकुल तैयार है |
- अदा खान -
अपनी नागिन अदाओं से सबको लुभाने के लिए अदा खान भी इस शो में आ सकती है |
- आर जे मलिश्का -
अपनी बातूनी अदाओं का जलवा बिखरेने आर जे मलिश्का भी इस शो में होंगी |
- रानी चटर्जी –
भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन माने जाने वाली एक्ट्रेस रानी चटर्जी भी इस शो का हिस्सा बनी हैं भोजपुरी में बेतहाशा नाम कमाने के बाद एक्ट्रेस अब अपने डर का सामना करती हुई नजर आएँगी और आपको अपना हुनर दिखाएंगी |
- धर्मेश येलांदे-
फिल्म स्ट्रीट डांसर में अपने बेहतरीन डांस मूव्स और कोरियोग्राफी के लिए जाने जाने वाले धर्मेश येलांदे को भी शो के लिए अप्रोच किया गया है।