कैनो क्रिस्टल्स नाम की नदी है जो अपना रंग मौसम के अनुसार बदलती रहती है, इस नदी के पास मैकारैनिया क्लैवींगैरा नाम का एक पौधा होता है जिस वजह से नदी के पानी का रंग बदलता रहता है। मैकारैनिया क्लैवींगैरा नाम के पौधे पर सूरज की किरणे पड़ने के कारण नदी का रंग कभी लाल, गुलाबी तो कभी पीला, नारंगी,हरा भी हो जाता है लेकिन इस नदी का रंग बदलता रहता है लेकिन नदी मे जो जल होता है वह स्वच्छ होता है।
वह कौन सी नदी है जो अपना रंग बदलती रहती है?
2 Answers
406 views
S
@setukushwaha4049 | Posted on October 5, 2022
0 Comments
कैनो क्रिस्टल नाम की एक नदी है जो अपना रंग हर वक्त बदलते रहती है यह नदी कोलंबिया में बहती है यह नदी इतनी खास है कि जैसे जैसे मौसम बदलता है उसी हिसाब से इस नदी का रंग भी बदलते रहता है इस नदी को रिवर ऑफ फाइव कलर के नाम से भी जाना जाता है। यह नदी बहुत ही लंबी है यह 100 किलोमीटर से भी ज्यादा जगह पर फैली हुई है। इस नदी का रंग खासकर जून से लेकर नवंबर के बीच बदलते रहता है, कभी यह पीले रंग की हो जाती है तो, कभी हरे रंग की, तो कभी नीले रंग की, तो कभी गुलाबी रंग की। जो देखने में बहुत ही प्यारी लगती है। इस नदी को तैरता हुआ इंद्रधनुष के नाम से भी जानते हैं।
0 Comments