कौन सा रहस्य अभी भी रहस्य है? इस प्रश्न का जवाब यह है कि हम अभी भी अपनी धरती के अंदर क्या है उसे नहीं जानते हैं. इसके अलावा इस दुनिया में इंसानों का अस्तित्व और कहां-कहां है यह भी हम रहस्य को नहीं जानते हैं. यूनिवर्स को किसने बनाया इस रहस्य को भी हम लोग नहीं जानते हैं। ब्रह्मांड अनंत है क्या हम इस अनंत ब्रह्मांड के हर पहलू को कभी जान पाएंगे कि नहीं यह भी रहस्य अभी भी बना हुआ है.
Loading image...