Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Content writer | पोस्ट किया |


कौन से स्मार्ट फ़ोन में कल से WhatsApp बंद हो रहा है और क्यों ?


1
0




Businessman | पोस्ट किया


WhatsApp एक ऐसा एप है जिस पर आप आसानी से किसी को भी कभी बता सकते है की आप कहाँ है live location ऑप्शन के जरिये, या फिर किसी को भी कभी भी अपनी तस्वीरो को सांझा कर सकते है , एक तरह से यह एक मेसेजिंग एप है जिस पर आप लोगो से बात कर सकते हैं |यह एक ऐसा एप है जिसे लाखो लोग इस्तेमाल करते है |

Letsdiskuss

मगर सालो से इस एप का इस्तेमाल कर रहे लोगो के लिए अब whatsapp एक बुरी खबर लाया है | whatsapp ने साल के अंत में 2018 की ऑपरेटिंग सिस्टम की लिस्ट जारी है जिसके अनुसार इस साल 2018 के बाद उन पर व्हाट्सप्प नहीं चलेगा | खबरों के अनुसार अभी भी जो लोग Nokia S40 ऑपरेटिंग सिस्टम यूज़ कर रहे हैं, उनके फोन के लिए WhatsApp नए फीचर्स डेवेलप नहीं करेगा | इसके साथ ही बताया गया है कि नोकिया S40 पर काम कर रहे मोबाइल फोन पर वॉट्सऐप के कुछ फीचर्स कभी भी चलना बंद हो सकते हैं |


साल के अंत में whatsapp ने अपने users को ये तौहफा दिया है , इसलिए आगे कभी भी कोई फ़ोन लेने स पहले अच्छे से जान ले की इसमें कौनसा ऑपरेटिंग सिस्टम चलता है और क्या वो ऑपरेटिंग सिस्टम whatsapp को चलाने में सहायक है या नहीं |
इसके अलावा एंड्रॉयड वर्जन 2.3.7 और उससे पहले के ऑपरेटिंग सिस्टम, iOS 7 और इससे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रहे iPhone पर भी 1 फरवरी, 2020 के बाद WhatsApp काम नहीं करेगा|


0
0

');