Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ram kumar

Technical executive - Intarvo technologies | पोस्ट किया |


टीवी पर कौन सी हसीनाएं 20 साल से कम उम्र की है?


6
0




| पोस्ट किया


आज हम आपको टीवी की कुछ ऐसी कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी उम्र 20 वर्ष से भी कम है।

अनुष्का सेन :-

अनुष्का सेन टीवी की एक ऐसी कलाकार है जिनकी उम्र 18 वर्ष से भी कम है अनुष्का सेन टीवी सीरियल झांसी की रानी से मशहूर हुई थी अब वे टीवी की एक जाना पहचाना चेहरा बन चुकी है और वे अपने 1 एपिसोड का 48000 हजार रुपए लेती है।

जन्नत जुबैर :-

जन्नत जुबैर की उम्र 19 वर्ष है और वे करोड़ों की मालकिन है जन्नत जुबैर ने साल 2009 में टीवी सीरियल फुलवा से बतौर चाइल्ड से जन्नत ने अपने करियर की शुरुआत की थी।Letsdiskuss


3
0

Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया


आज के समय में छोटा पर्दा हो या बड़ा पर्दा इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि छोटे परदे के सभी कलाकारों ने खुद को इस तरह से मोल्ड किया है की अब आपको ग्लैमर और ब्यूटी की बात सिर्फ बॉलीवुड के लिए नहीं करनी पड़ेगी आप छोटे परदे पर भी इन शब्दों का पूरा - पूरा असर देख सकते है |


Letsdiskuss

(courtesy-LikeWike)


इसलिए आज हम आपको छोटे परदे की उन अभिनेत्रियों के बारें में बताएँगे जिनकी उम्र 20 साल से कम है लेकिन उनकी अदाएं और जलवे किसी से कम नहीं है, और अदाओं और इन जलवों के अलावा आप बेझिझक इनका शानदार अभिनय देख सकते है |


(courtesy-Celebz Profiles)


अशनूर कौर:

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है अशनूर कौर का बता दें कि टीवी शो पटियाला बेब्स में नजर आ रहीं अशनूर ने हाल ही 10वीं कक्षा में 93 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं और एक मीडिया हाउस के दिए गए इंटरव्यू के मुताबिक अशनूर एक एपिसोड के लिए 40-45 हजार रुपए तक की फीस चार्ज करती हैं, और वह टीवी की जानी मानी अभिनेत्रियों में से एक है |

(courtesy-Cinestaan)

अवनीत कौर:
छोटे परदे की क्यूट स्टार अवनीत कौर की उम्र मात्र 17 साल है और वो चंद्र नंदिनी जैसे शोज में काम कर चुकी हैं। फिलहाल अवनीत टीवी शो 'अलादीन : नाम तो सुना होगा' में प्रिंसेस यास्मीन का किरदार निभा रही हैं। और ऐसा बताया जाता है की वह अपने एक एपिसोड के लिए 30 हजार रुपए तक फीस चार्ज करती हैं।


(courtesy-iwmbuzz)

महिमा मकवाना:
महिमा मकवाना की उम्र 19 साल है, और मात्र छोटी सी उम्र में आप उन्हें कई शो में अलग अलग भूमिका निभाते हुए देख चुके है लेकिन महिमा को टीवी शो मरियम खान रिपोर्टिंग से फेम मिला। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शो में एक एपिसोड के लिए महिमा ने 30-35 हजार रुपए फीस ली थी।

(courtesy-picluck)

जन्नत जुबैर रहमानी:
16 साल की उम्र में अपनी अदाओं के जाने जानी वाली जन्नत जुबैर रहमानी 'भारत का वीर पुत्र : महाराणा प्रताप' और 'मेरी आवाज ही पहचान है' जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं। जन्नत आखिरी बार तू आशिकी में लीड रोल निभाती हुई नजर आईं थीं। इस शो के अलावा वो 'आपके आ जाने से' में भी नजर आ चुकी हैं।
(courtesy-Let Us Publish)


अदिति भाटिया:
अदिति दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल स्टारर 'ये है मोहब्बतें' में रूही भल्ला का किरदार निभा रहीं अदिति भाटिया की उम्र मात्र 19 साल की है। जानकारी के मुताबिक एक एपिसोड के लिए
वो करीब 50 हजार रुपए चार्ज करती हैं, और वह भी छोटे परदे पर बहुत फेमस चेहरों में से एक है |



3
0

');