| पोस्ट किया
आज हम आपको टीवी की कुछ ऐसी कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी उम्र 20 वर्ष से भी कम है।
अनुष्का सेन :-
अनुष्का सेन टीवी की एक ऐसी कलाकार है जिनकी उम्र 18 वर्ष से भी कम है अनुष्का सेन टीवी सीरियल झांसी की रानी से मशहूर हुई थी अब वे टीवी की एक जाना पहचाना चेहरा बन चुकी है और वे अपने 1 एपिसोड का 48000 हजार रुपए लेती है।
जन्नत जुबैर :-
जन्नत जुबैर की उम्र 19 वर्ष है और वे करोड़ों की मालकिन है जन्नत जुबैर ने साल 2009 में टीवी सीरियल फुलवा से बतौर चाइल्ड से जन्नत ने अपने करियर की शुरुआत की थी।
0 टिप्पणी
Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया
आज के समय में छोटा पर्दा हो या बड़ा पर्दा इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि छोटे परदे के सभी कलाकारों ने खुद को इस तरह से मोल्ड किया है की अब आपको ग्लैमर और ब्यूटी की बात सिर्फ बॉलीवुड के लिए नहीं करनी पड़ेगी आप छोटे परदे पर भी इन शब्दों का पूरा - पूरा असर देख सकते है |
(courtesy-LikeWike)
इसलिए आज हम आपको छोटे परदे की उन अभिनेत्रियों के बारें में बताएँगे जिनकी उम्र 20 साल से कम है लेकिन उनकी अदाएं और जलवे किसी से कम नहीं है, और अदाओं और इन जलवों के अलावा आप बेझिझक इनका शानदार अभिनय देख सकते है |
(courtesy-Celebz Profiles)
अशनूर कौर:
0 टिप्पणी