भारत में सबसे ज्यादा लोकसभा सीटें किस राज्य में हैं?
2 Answers
1,017 views
S
@sardarsimranjeet7312 | Posted on August 19, 2019
लोकसभा सीटों की संख्या के लिहाज से देश का सबसे बड़ा प्रदेश उत्तर प्रदेश है. यहां लोकसभा की कुल 80 सीटे हैं जो कि भारत के दूसरे किसी भी प्रदेश से काफी ज्यादा है. यूपी और उत्तराखंड के बंटवारे के पूर्व यहां लोकसभा की 85 सीटें हुआ करती थी. बंटवारे के बाद लोकसभा की 05 सीटें उत्ताखंड में चली गई , बावजूद इसके लोकसभा सीटों के अनुसार यूपी आज भी देश का सबसे बड़ा राज्य बना हुआ ह
वहीं लोकसभा सीटोंमें दूसरा सबसे बड़ा स्थान महाराष्ट्र का है, जहां 48 सीटें हैं. तीसरा नंबर पश्चिम बंगाल का है जहां 42 सीटें हैं और चौथे नंबर पर बिहार आता है. बिहार में लोकसभा की 40 सीटे हैं जबकि तमिलनाडु में 39 लोकसभा सीटें हैं.
Loading image...
0 Comments