Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Aditya Singla

Marketing Manager (Nestle) | पोस्ट किया |


किस वेब सीरीज से करिश्मा कपूर कर रही है परदे पर वापसी?


6
0




Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया


बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने पूरे 7 साल बाद परदे पर वापसी करने का फैसला कर लिया है | करिश्मा कपूर ने पिछले साथ सालों से बॉलीवुड से दूरी बना कर राखी थी लेकिन अब हम उन्हें वापस बड़े परदे पर देख सकते है|

 

Letsdiskuss
 
आखिरी बार करिश्मा कपूर को साल 2012 में आई फिल्म 'डेंजरस इश्क' में देखा गया था और तब से उनके चाहने वाले बड़े पर्दे पर उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। करिश्मा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्में न करने का पूरा - पूरा निर्णय सिर्फ उनका ही था, क्योंकि वह घर पर रहकर अपने बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करना चाहती थीं। वही दूसरी तरफ उन्होंने बताया की उनकी आने वाली वेब सीरीज़ में आप उन्हें बेहद अलग और निराले अंदाज़ में देखेंगे |
 
Watch | Karisma Kapoor all set to make her OTT debut with 'Mentalhood',  teaser out now - The Statesman
 
करिश्मा कपूर से एक इंटरव्यू में पूछा गया इतने दिनों बाद कैमरे के सामने फिर से लंबे समय तक काम करने में क्या उन्हें घबराहट हुई? इस सवाल का जवाब देते हुए करिश्मा ने एक्टिंग की तुलना स्विमिंग और साइकिलिंग से करते हुए कहा, “यह मुझमें अन्तर्निहित है। यह कुछ ऐसा है जो मेरे अंदर से कभी नहीं जा सकता है। मैं एक रोचक विषयवस्तु के इंतजार में थी। मैंने फिल्में नहीं की क्योंकि ये मेरा निर्णय था, मेरे बच्चे काफी छोटे थे। मैं घर पर रहकर अपनी फैमिली और बच्चों के साथ वक्त गुजारना चाहती थी।”
 
Mentalhood (TV Series 2020– ) - IMDb
 
परदे पर करिश्मा कपूर की वापसी बेहद दिलचस्प होगी, अब देखना केवल यह है की आगे आने वाले समय में वह सिर्फ वेब सीरीज़ में नज़ारा आएगी या फिर अब हम उन्हें फिल्मों में वापस देखेंगे |
 
 
 
अब वे सीरीज के बारें में बताते हुए करिश्मा ने कहा, “यह पूरा शो मातृत्व पर आधारित है। एक मां होने के तमाम उतार-चढ़ाव और भावनाओं को इसमें दिखाया जाएगा।” करिश्मा इसमें मीरा शर्मा के किरदार को निभा रहीं है जो एक स्मॉल टाउन मदर है और मुंबई जैसे शहर में तमाम उतार-चढ़ावों का सामना कर अपना सफर तय करती है। करिश्मा कपूर की आने वाली वेब सीरीज़ का नाम 'मेंटलहूड' है |

 


3
0

');