अभिजीत भट्टाचार्य का साथ देने के लिए गायक सोनू निगम ने ट्विटर को अलविदा कह दिया है उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं सबको सरप्राइज देते हुए यह बताना चाहता हूं मैं अब टि्वटर छोड़ रहा हूं. इतने साल तक मुझे फॉलो करने के लिए मैं फॉलोअर्स को शुक्रिया नहीं कहूंगा. अभिजीत भट्टाचार्य के सपोर्ट में सोनू निगम ने अपना टि्वटर अकाउंट डिलीट कर दिया है. सोनू निगम ने लिखा कि अभद्र भाषा के प्रयोग की वजह से सिंगर अभिजीत का अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया लेकिन जिन लोगों ने भड़काया, उन पर कोई एक्शन नहीं लिया गया. फिर ऐसे लोगों के खिलाफ भी कोई कदम नहीं उठाया जाता जो अक्सर लोगों को गाली लिखते रहते हैं. अरुंधती राय पर उन्होंने लिखा कि अगर उनको कश्मीर मुद्दे पर अपनी राय रखने का हक है तो इस पर नाराज होने वाले भी अपनी बात इस प्लेटफॉर्म पर खुल कर रख सकते हैं.
सोनू ने ट्वीट में लिखा कि यहां कोई बैलेंस नहीं है और इस वजह से वह ट्विटर को अलविदा कह रहे हैं. साथ ही उनको कोई सफाई देने आने के लिए यहां वापस आने की भी जरूरत नहीं है.