सिम कार्ड का अविष्कार सबसे पहले जर्मन कंपनी ने सन 1990 में एंड डेविएंड ने किया था। सबसे पहले सिम कार्ड की तकनीकी विशेषताओं का ब्यौरा यूरोपी दूरसंचार मानक संस्थान ने तय किया था। और यह जर्मन कंपनी म्युनिख में स्थित है इसे स्मार्ट कार्ड बनाने में महारत हासिल भी है और इसके साथ ही यूरोपीय देशों में जीएसएम सेवा प्रदान करने के उद्देश्य में सिम कार्ड लांच किया गया थाLoading image...
और सिम कार्ड का फुल फॉर्म सब्सक्राइबर आईडेंटिटी माड्यूल होता है। यह एक ऐसा सिम कार्ड होता है जिससे हम एक ग्राहक से दूसरे ग्राहक की पहचान करने के साथ-साथ नेटवर्क पर मोबाइल के फोन के माध्यम से बात करने की भी काम आता है.।Loading image...