R

| Posted on June 28, 2019 | Entertainment

बॉलीवुड के सबसे अच्छे खलनायक कौन से है?

1 Answers
885 views

@shyamakashyapa1923 | Posted on June 29, 2019

बॉलीवुड की बात होती है तो हमारे दिमाग में सबसे पहले किसी हीरो या हीरोइन का ही ख्याल आता है, लेकिन विलेन का किरदार भी पूरी फिल्म में बहुत अहम भूमिका रखता है | ऐसे में बॉलीवुड में कौन कौन से सबसे अच्छे खलनायक है यह जानना तो बिलकुल बनता है |

 

Letsdiskuss

 
- फिल्म शोले में गब्बर सिंह का किरदार -
 
शायद ही कोई हो जो गब्बर सिंह का ये लाइन भूला हो " ये हाथ हमको दे दे ठाकुर "
 
 
 
- बॉलीवुड की लेजेंड फिल्म मदर इंडिया में मुंशी का किरदार निभाने वाला लाला –
 
 
- गुलशन ग्रोवर -
 
अब आप उन्हें बैड मन कह लो या फिर केसरिया बिलायती इस बात का तो तय थे वो जिस फिल्म में होते थे उस फिल्म में विलेन को देखने का भी अपना मज़ा होता था |
 
 
 
 
 
- अमरीश पूरी -
 
जा सिमरन जा कहने वाले अमरीश पूरी की तुलना किसी और से करें तो बहुत गलत होगा क्योंकि वह अपने आप में एक ऐसे इंसान थे जिनका अंदाज़ औरो से बिलकुल जुदा था |
 

 

0 Comments
बॉलीवुड के सबसे अच्छे खलनायक कौन से है? - LetsDiskuss