गुरनाम भुल्लर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम हैं , जिनका गाना " PK " मात्र 24 घंटो में youtube पर इतना वायरल हो गया हैं की आज के हर युवा के होठो पर इसी गाने के बोल छाए हुए हैं | आपको बता दे की इस वीडियो में आपको छोटे पर्दे की स्टार श्रद्धा आर्या देखने को मिलेगी | पंजाबी सिंगर गुरनाम भुल्लर के नए गाने " PK " को जगजीतपाल सिंह द्वारा निर्मित और इस गाने का निर्देशन मोहित मिड्ढा और पुनीत एस बेदी ने किया हैं |
आपको बता दे की साल 2018 में गुरनाम भुल्लर की सोलो एलबम डायमंड भी काफी फेमस हुआ था, लेकिन सांग " PK " की तरह धमाल नहीं मचा पायी थी | गुरनाम भुल्लर ने इसके अलावा जट जिमिदार, मेरी जान, रंग पंजाब, होली यारां दी जैसी फेमस और अच्छी एलबम्स में भी काम किया हैं | लेकिनगुरनाम भुल्लर का नया गाना पीके ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दिया श्रद्धा आर्या और गुरनाम स्टारर इस गाने के रिलीज के एक दिन के भीतर ही इसे करीबडेढ़ लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए।
पंजाबी गानों को हमेशा से ही सभी लोगो ने खूब सराहा और परखा हैं , पंजाबी गानों को सबसे ज्यादा पार्टियों और शादियों में बजाये जाने के लिए अच्छा माना जाता हैं क्योंकि पंजाबी गानों को सुनते ही कदम अपने आप थिरकने लगते हैं |