पिछले महीने कनाडा के प्रधानमंत्री Justin Trudeauकी भारत यात्रा के दौरान विवाद का कारण बने पूर्व खालिस्तानी जसपाल अटवाल ने भारत और कनाडा से माफी मांगी है। उन्होंने यह भी कहा कि वह आतंक का समर्थन नहीं करते हैं और न ही वो देश मे वो ऐसा कर सकते है । वह सिक्खो के लिए अलग देश की मांग भी नहीं करते हैं।
Justin Trudeau दौरा खत्म होने के 13 दिन बाद जसपाल ने कहा, उनकी वजह से भारत और कनाडा को जो शर्मिंदगी हुई, उसके लिए वह माफी मांगते हैं। मालूम हो कि Justin Trudeau के भारत दौरे के दौरान मुंबई में हुए एक कार्यक्रम में अटवाल भी शामिल हो गए थे। उन्होंने वहां कनाडा के प्रधानमंत्री Justin Trudeau की पत्नी सोफिया और एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई थीं।
भारत सरकार ने इस पर आपत्ति जताई। इससे न सिर्फ Justin Trudeau को शर्मिंदगी उठानी पड़ी, बल्कि उन्होंने सफाई भी दी थी। Justin Trudeau ने कहा था कि कार्यक्रम में अटवाल को नहीं बुलाया जाना चाहिए था। वह कनाडा के आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा नहीं था, उसे कनाडा के एक सांसद ने निजी रूप से न्यौता दिया था।
जसपाल अटवाल खालिस्तान समर्थक रहा है। वह बैन किए गए सिख इंटरनेशनल यूथ फेडरेशन में काम करता था। अटवाल पर 1986 में कनाडा गए पंजाब के पूर्व मंत्री मलकीत सिंह सिद्धू पर जानलेवा हमला करने का भी आरोप लगा था। इसके लिए उसे सजा भी हुई। हालांकि वह बाद में रिहा हो गया।