वो कौन है जो इधर की बात उधर करता है, लेक...

A

| Updated on November 2, 2023 | Education

वो कौन है जो इधर की बात उधर करता है, लेकिन तब भी कोई उसे चुगलखोर नहीं कहता?

3 Answers
321 views
M

@meenakushwaha8364 | Posted on October 23, 2023

यहाँ पर बहुत ही रोचक पहेली पूछी गयी है कि वो कौन है जो इधर की बात उधर करता है, लेकिन तब भी कोई उसे चुगलखोर नहीं कहता? तो चलिए हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताते है कि वह मोबाइल फोन है जो सब कुछ देखता रहता है लेकिन इधर की बात करता है, लेकिन कभी उसे चुगलखोर नहीं कहते है। क्योंकि मोबाइल फोन से ही लोग देश, विदेश बैठे लोगो से फोन करके मोबाइल के माध्यम से बात करके एक -दूसरे के बारे मे जानकारी प्राप्त कर लेते है।

इसके अलावा मोबाइल फोन मे फेसबुक, इंस्ट्राग्राम सब कुछ चलाते है और मोबाइल फोन हमें इधर, उधर जानकारी देता रहता है लेकिन इसे कोई चुगलखोर नहीं बोल सकता है क्योंकि मोबाइल फोन का काम ही होता है कि वह इधर, उधर की जानकारी देना। मोबाइल फोन को इसलिए बनाया गया है कि वह इधर, उधर की जानकारी इंसानों को दे सके।Loading image...

2 Comments
A

@aanyasingh3213 | Posted on October 31, 2023

दोस्तों क्या आप जानते हैं कि वह कौन है जो इधर की बात उधर करता है। लेकिन फिर भी लोग उसे चुगलखोर नहीं कहते हैं। तो चलिए बिना देरी की हम आपको इस चीज की जानकारी देते हैं। दोस्तों आप सभी मोबाइल फोन का इस्तेमाल तो करते ही होंगे। जैसे की पढ़ाई करने के लिए, वीडियो गेम खेलने और बनाने के लिए, इसके अलावा अपने दोस्त और परिवार लोगों से बात करने के लिए। बहुत से लोग तो ऐसे होते हैं जो मोबाइल फोन के द्वारा यहां की बात वहां करते हैं और लोगों में लड़ाई करवा देते हैं। इसलिए हम कह सकते हैं कि मोबाइल फोन को चुगलखोर कहा जाता है। हम मोबाइल फोन का इस्तेमाल इंस्टाग्राम और फेसबुक चलाने के लिए करते हैं। और लोगों से बात करने के लिए करते हैं इसलिए कहना गलत होगा कि मोबाइल फोन चुगलखोर है।

Loading image...

2 Comments
S

@shikhapatel7197 | Posted on November 2, 2023

दोस्तों चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि वो कौन है जो इधर की बात उधर करता है, लेकिन तब भी कोई उसे चुगलखोर नहीं कहता यदि आपको नहीं पता तो आप इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें क्योंकि हम आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी देंगे।

तो इस सवाल का सही उत्तर है मोबाइल या फोन क्योंकि यह है इधर की बात उधर कर आता है पर कभी इसे कोई चुगलखोर के नाम से नहीं बुलाता है। इसके अलावा भी और हैं जैसे कि इंस्टाग्राम व्हाट्सएप आदि जो इधर की बात उधर तो करते हैं पर इन्हें भी कोई चुगलखोर नहीं कहता है। यह एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जिससे हम अनेकों कार्य को सरलता से पूर्ण कर सकते हैं या पूरा कर सकते हैं इसका हमारे मानव जीवन में अधिक प्रयोग होने लगा है इससे हम काही की भी जानकारी को सरलता से जान सकते हैं।यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक जरूर कीजिएगा।

Loading image...

1 Comments
वो कौन है जो इधर की बात उधर करता है, लेकिन तब भी कोई उसे चुगलखोर नहीं कहता? - letsdiskuss