| Updated on July 11, 2023 | Entertainment
छोटे परदे पर सबसे अच्छे कॉमेडियन कौन - कौन है?
@shyamakashyapa1923 | Posted on July 25, 2019
@setukushwaha4049 | Posted on March 5, 2022
छोटे पर्दो पर बहुत से ऐसे एक्ट्रेस है, जिनकी कॉमेडी देखने के बाद हंस -हँसकर लोट पोट हो जाएंगे। आइये चलते है यहां पर छोटे पर्दे के कुछ अच्छे कॉमेडियन नाम बताना जा रहे है :-
•जानी लिवर
•कादर खान
•नूर मोहम्मद
•शक्ति कपूर
• जगदीप
•परेश रावल
•राजपाल यादव
•असरानी
•जाकिर खान
•सुनील ग्रोवर
•राजू श्रीवास्तव
•वीरदास
•सुदेश लहरी
•कृष्णा अभिषेक
•अली असगर
•महमूद
•भारती सिंह
Loading image...
भारत मे छोटे पर्दो पर अन्य कलाकारों की तुलना मे सबसे अच्छे कॉमेडियन जाकिर खान तथा कपिल शर्मा है।
आज हम आपको छोटे पर्दे वाले कुछ कॉमेडियन के नाम बताने जा रहे हैं जिनकी कॉमेडी को देखकर रोता हुआ इंसान भी हंसने लगता है और हंसी के मारे लोटपोट हो जाता है तो चलिए जानते हैं कि आखिर वह कौन कौन से कॉमेडियन है।
कपिल शर्मा
सुनील ग्रोवर
राजू श्रीवास्तव
वीर दास
जाकिर खान
अली असगर
सुगंधा मिश्रा
कृष्णा अभिषेक
भारती सिंह
नूर मोहम्मद
Loading image...
कपिल शर्मा को हिंदी कॉमेडी के राजा के नाम से जाना जाता है। और वहीं पर भारतीय सिंह को भी हिंदी कॉमेडी के क्वीन के नाम से संबोधित किया जाता है। और ऐसे बहुत से कलाकार है जो अपनी कला से लोगों का मनोरंजन करते हैं।
@meenakushwaha8364 | Posted on July 10, 2023
छोटे परदे ने बहुत ही अच्छे -अच्छे कॉमेडियन है जिन्होंने बॉलीबुड फिल्मो मे कॉमेडी किया है जो दर्शकों क़ो काफ़ी पसंद आये है तो चलिए छोटे परदे पर अच्छे कॉमेडियन के नाम बताते है -
कादर खान -
छोटे परदे मे कादर खान बहुत ही अच्छे कॉमेडियन है, जिस भी फ़िल्म मे कादर खान ने इंट्री मारी है उस फ़िल्म मे ज्यादा कॉमेडी रही है जैसे कि दूल्हे राजा फ़िल्म मे कादर खान की सबसे अच्छी कॉमेडियन फ़िल्म रही है, इस फ़िल्म क़ो देखने के बाद दर्शक हंस -हंसकर लोट पोट हो जाते है।
Loading image...