Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया | शिक्षा
Occupation | पोस्ट किया
भारत के सबसे फेमस यूट्यूबर कैरी मिनाती है,जिनका रियल नाम अजय नागर है यह फरीदाबाद के रहने वाले है तथा यूट्यूब मे अजय नागर के 33 मिलियन सब्सक्राइब है,इनके चैनल का नाम कैरीमिनाटी कैरीइसलाइव है, अजय नागर ज्यादातर यूट्यूब मे रोस्टर की वीडियो बनाते है अभी तक उन्होंने 117 वीडियो यूट्यूब अपलोड किये है, उनके वीडियो मे अभी तक 55.2बिलियन से अधिक व्यूज प्राप्त हुए है। उनकी वीडियो को पब्लिक बहुत ही ज्यादा देखना पसंद करती है, और यूटूब मे उनकी वीडियो काफ़ी फेमस है।
0 टिप्पणी