Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Optician | पोस्ट किया | खेल


यशस्वी जायसवाल कौन है और आजकल सोशल मीडिया पर क्यों छाये है?


4
0




Content writer | पोस्ट किया


बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतक जड़ देश भर में अप्ना नाम महानायकों की लिस्ट में शामिल कर लिया है ऐसे में हर कोई जानने का इच्छुक है की आखिर यसस्वी कौन है । तो आपको बता दें वह अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट के एक खिलाड़ी है।


आपको बता दें की अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट के सेमीफाइनल में प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को दस विकेटों से रौंदकर खिताब की दहलीज पर पहुंचने वाली टीम इंडिया का हौसला सातवें स्थान पर है। भारत की ऐतिहासिक जीत के नायक रहे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल। आज हर क्रिकेट प्रशंसक की जुबां पर एक ही नाम छाया रहा यशस्वी का। इस युवा क्रिकेटर के यश की चर्चा आम रही। घरेलू क्रिकेट में लम्बें समय से उनके नाम की प्रशंशा थी मगर अब पूरे देश में उनके नाम की चर्चा है।


यसस्वी उत्तर प्रदेश के भदोही के रहने वाले है जिनकी उम्र मात्र 18 साल है । इस बल्लेबाज ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को छक्का लगाकर जीत तो दिलाई ही, सा‌थ ही टीम को फाइनल में भी पहुंचाया। इतना ही नहीं, यशस्वी ने मौजूदा टूर्नामेंट के पांच मैचों में ही 312 रन बना लिए हैं। इसमें तीन अर्धशतक के साथ चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ लगाया गया शानदार शतक भी शामिल है। वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में यशस्वी शीर्ष पर कायम हैं और वो भी 156 के चमत्कारिक औसत से। मगर इस कामयाबी के पीछे जितना संघर्ष यशस्वी का है, उतनी ही मेहनत उनके कोच ज्वाला सिंह की भी है|


Letsdiskuss



2
0

');