चंड़ीगढ़ में स्थित मोहाली के मशहूर पंजाबी सिंगर, एक्टर और डायरेक्टर परमीश वर्मा को गोली मारने की जिम्मेदारी एक शख्स ने ले ली है | जिसका नाम दिलप्रीत सिंह धाहां है | इसने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए इस बात का खुलासा किया है कि उसी ने परमीश वर्मा को गोली मारी है | साथ उसने यह भी लिखा कि इस बार बच गया है, अगली बार नहीं बचेगा | और उसने परमीश को सुधरने की सलाह भी दी है |
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि परमीश वर्मा को मोहाली में देर रात 1.30 बजे गोली मार दी थी | न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार पुलिस ने बताया कि ‘गाल नी कडनी’ (यह गाने के बोल हैं ) के गायक को मोहाली में गोली मारने के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया | और अधिकारी ने बताया कि गायक की जान को अब कोई खतरा नहीं है,वो खतरे से बाहर है | पुलिस ने बताया कि यह मामला दर्ज कर लिया गया है और अब जांच जारी है |
पंजाबी गानों में अक्सर गालियां होती हैं, लेकिन परमीश वर्मा अपने गाने 'गाल नी कडनी' के लिए हाल ही में सुर्खियों में आए थे | परमीश के इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 11 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है |