Good Friday क्यों मनाया जाता है और प्रभु यीशू के ये 10 उपदेश कौन से हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sneha Bhatiya

Student ( Makhan Lal Chaturvedi University ,Bhopal) | पोस्ट किया |


Good Friday क्यों मनाया जाता है और प्रभु यीशू के ये 10 उपदेश कौन से हैं ?


4
0




Thinker | पोस्ट किया


गुड फ्राइडे ईसाई धर्म में मनाया जाने वाले एक ऐसा त्यौहार है , जिसको इस धर्म के लोग दुःख के रूप में मनाते हैं । गुड फ्राइडे के दिन प्रभु इशू को सूली पर चढ़ाया था । प्रभु इशू धरती पर भगवान के भेजे गए एक ऐसे दूत थे जिन्होंने दुनिया में सही और गलत का फर्क समझाया । उन्होंने सदैव बुरे कर्मों को दूर करने और अच्छे कर्मों पर चलने की सलाह दी । प्रभु इशू का दुनिया को सच्चाई का पाठ पढ़ाना उनके लिए जानलेवा साबित हुआ । उनको ज़िंदा सूली पर चढ़ा दिया गया । उन्ही की याद में गुड फ्राइडे मनाया जाता है ।


प्रभु इशू के 10 उपदेश -

1. मैं भी तुमसे प्रेम करूंगा :-
प्रभु इशू ने कहा जैसे मेरे पिता मुझसे प्यार करते हैं वैसे ही मैं सबसे प्रेम करूंगा अर्थात प्रभु इशू सभी के पिता के बराबर हैं ।

2. उनकी प्रशंसा होगी :-
जो अपनी प्रशंशा करते हैं उन्हें विनम्र किया जाएगा और जो खुद को विनम्र करते है उनकी प्रशंशा की जाएगी ।

3. सबसे बड़ा सत्य :-
अमीर व्यक्ति का स्वर्ग के लिए रास्ता बनने से आसान है एक ऊंट को सुई के छेद से निकाल लो ।

4. लोगों को कैसे जीना चाहिए -
लोगों को सिर्फ रोटी के लिए नहीं बल्कि भगवान के मुख से निकले शब्दों के लिए जीना चाहिए ।

5. मेरा साम्राज्य धरती नहीं :-
प्रभु इशू का कहना है कि उनका साम्राज्य धरती नहीं है कहीं और है, क्योकि अगर उनका साम्राज्य धरती होता है तो उनके लिए उनके साथी यहूदियों से लड़ते ।

6. एक दूसरे से प्रेम करो :-
प्रभु इशू कहते हैं एक दूसरे से प्रेम करो जैसे उन्हें सबसे प्रेम किया है ।

7. दुश्मनो से भी प्रेम करो :-
प्रभु इशू कहते हैं जो आपसे प्यार करते हैं उनसे प्रेम करो और जो आपसे नफरत करते हैं उनके लिए प्रार्थना करो ।

8. लालच से दूर रहो :-
कभी लालच मत करो और अपने स्वार्थ के लिए धरती की मानवता को खत्म नहीं करना चाहिए ।

9. स्वर्ग का खजाना :-
ऐसा काम करो कि आपका कमाया हुआ धन किसी जरूरतमंद को मिलना चाहिए और इसके बाद आपको स्वर्ग का रास्ता आसानी से मिल जाए ।

10. आत्मा को खोने की पीड़ा :-
उस व्यक्ति का भला क्या फायदा जिसको दुनिया में सब कुछ मिल जाए परन्तु उसकी आत्मा ही मर जाए ।

ये प्रभु इशू के 10 उपदेश हैं , जिनका पालन कुछ लोग करते हैं और कुछ नहीं ।

Letsdiskuss (Courtesy : LatestLY )



2
0

');