Science & Technology

क्यों चीन ने iPhone पर रोक लगा दी है ?

B

| Updated on September 3, 2019 | science-and-technology

क्यों चीन ने iPhone पर रोक लगा दी है ?

1 Answers
1,437 views
K

@kandarpdave1975 | Posted on September 3, 2019

अमेरिका और चीन के बीच की tradewar अब और बढ़ गई है और दोनों देशो व्यापार में अपना हीत देख रहे है उसी बीच अमेरिका की कंपनी एप्पल को एक और बड़ा झटका लगा है। इंटेलेक्च्युअल राइट्स के विवाद के चलते कंपनी के 6S के मॉडल के बाद के सारे मॉडल की बिक्री पर चीन की एक कोर्ट ने बैन लगा दिया है।

Loading image... सौजन्य: गिज़बॉट


यह जानकारी माध्यमों तक क्वालकॉम के प्रतिनिधि के जरिए पहुंची है। दुनियाभर में अपने डिजिटल डिवाइसेस के लिए जानी मानी एप्पल कंपनी को इस प्रतिबन्ध के चलते काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है। आखिर पूरा विवाद क्या था इसके ऊपर क्वालकॉम या एप्पल की और से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है पर 6s के बाद के मॉडल अब यह कंपनी चीन के मार्केट में नहीं बेच पाएगी जिससे ना सिर्फ उसे नुक्सान होगा पर उसका मोबाइल मार्किट में मार्केट शेयर भी काम हो जायेगा। वहीँ दूसरी और चीन की मोबाईल कंपनियों को इस से काफी फायदा हो सकता है।

एक और tradewar के चलते एप्पल पहले से नुकसान उठा रही है वहीँ दूसरी और यह बैन उसे मार्किट में भारी पड़ सकता है। वैसे एप्पल का इंटरनेशनल मार्किट काफी बड़ा है पर उस में इंडिया और चीन का शेयर भी काफी हद तक अहमियत रखता है। अभी देखनेवाली बात यह है की एप्पल इस मामले पर क्या प्रतिक्रया देती है और आगे क्या एक्शन लेती है।


0 Comments