Others

अभिनेता राजपाल यादव का करियर अचानक क्यों...

B

| Updated on August 6, 2019 | others

अभिनेता राजपाल यादव का करियर अचानक क्यों खत्म हुआ?

2 Answers
2,578 views
K

@kandarpdave1975 | Posted on August 6, 2019

अभिनेता राजपाल यादव उन माने हुए नामों में से है जिन्होंने बहुत ही काम समय में बॉलीवुड में अपनी जगह बना ली हो। शायद ही कोई सुपरस्टार ऐसा हो जिस के साथ इस कॉमेडियन अभिनेता ने काम न किया हो। हालांकि पिछले कुछ महीनो से इनकी कोई खबर न होने से यह बात की जाँच करनी जरूरी हो गई की आखिर राजपाल यादव का क्या हाल है।

Loading image... सौजन्य: नवभारत टाइम्स


मामला कुछ ऐसा है की एक फिल्म बनाने की लिए राजपाल ने 5 करोड़ का लोन लिया था और उस रकम को वो भरने में नाकाम रहे। इतना ही नहीं उन्होंने जो चेक दिए थे वो बाऊंस हो गए। इस के चलते फिनांसर ने उनके ऊपर दावा कर दिया और दोषी करार होने से उन्हें 6 महीने का कारावास भी हुआ।

वैसे उनको काफी वक्त भी दिया गया था यह कर्जा उतारने के लिए और उनसे काफी बात भी हुई थी पर शायद किसी वजह से रकम का इंतजाम ना हो पाया और इसी वजह से वो हिंदी फिल्मो में भी नहीं दीख रहे। फिल्म के साथ उन्हें पॉलिटिक्स भी ज्वाइन करनी थी जिसके चलते उन्होंने अपनी एक राजकीय पार्टी भी बनाई है। हो सकता है की वो अब इन सब बातो से उभर आये और फिर से एक बार लोगो का मनोरंजन करे।


0 Comments
T

@thakurkisan2506 | Posted on July 30, 2021

उन्होंने 2010 में आटा पता लापता का निर्माण करके एक बड़ा जोखिम उठाया जो फ्लॉप हो गया और वह 5 करोड़ मूल्य के ऋण और अन्य ऋण नहीं चुका सके। 2009 में अपनी बढ़ती लोकप्रियता के कारण, उन्होंने सोचा कि वह अकेले बॉलीवुड में टिके रहने का प्रबंधन कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

मुकदमे के दौरान उनके वकीलों ने एक दस्तावेज जाली बनाया जो पकड़ा गया था और उन्हें 3 महीने की जेल की सजा सुनाई गई थी और फरवरी 2019 में रिहा कर दिया गया था, तब से उन्हें बिग बॉस की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया और किसी भी परियोजना की घोषणा नहीं की।

Loading image...

0 Comments