अभिनेता राजपाल यादव उन माने हुए नामों में से है जिन्होंने बहुत ही काम समय में बॉलीवुड में अपनी जगह बना ली हो। शायद ही कोई सुपरस्टार ऐसा हो जिस के साथ इस कॉमेडियन अभिनेता ने काम न किया हो। हालांकि पिछले कुछ महीनो से इनकी कोई खबर न होने से यह बात की जाँच करनी जरूरी हो गई की आखिर राजपाल यादव का क्या हाल है।
Loading image... सौजन्य: नवभारत टाइम्स
मामला कुछ ऐसा है की एक फिल्म बनाने की लिए राजपाल ने 5 करोड़ का लोन लिया था और उस रकम को वो भरने में नाकाम रहे। इतना ही नहीं उन्होंने जो चेक दिए थे वो बाऊंस हो गए। इस के चलते फिनांसर ने उनके ऊपर दावा कर दिया और दोषी करार होने से उन्हें 6 महीने का कारावास भी हुआ।