Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

blogger | पोस्ट किया |


भारत में लोग सरकारी नौकरी के पीछे क्यों भागते हैं?


0
0




Blogger | पोस्ट किया


भारत में सरकारी नौकरी का मतलब होता है आराम की जिंदगी और कई सारे फायदे। सरकारी कर्मचारी कितना और कैसे काम करते है यह बताने की कोई जरुरत नहीं है। जो लोग कोई चैलेंज नहीं लेना चाहते और कुछ ही घंटे काम कर बहुत अच्छे कमाई और रूतबा चाहते है वो सरकारी नौकरी के पीछे भागते है।

Letsdiskuss सौजन्य: ज्ञान एप्प

इसे भी पढ़ें- भारत में सबसे बड़ी सरकारी नौकरी कौन सी है?

इन में से कुछ विभाग तो ऐसे है जो की ऊपरी कमाई को लेकर लोगो को आकर्षित करते है। एक एग्जाम पास कर लिया अपॉइंटमेंट मिल गया और बस बाकी की जिंदगी आराम से बसर करने को सरकारी नौकरी से बेहतर कोई अन्य विकल्प हो ही नहीं सकता। उस में भी अगर आरक्षण के आशीर्वाद है तो फिर जिस इंसान को कुछ भी नहीं आता वो भी बादशाह बन जाता है।

जो इंसान टैलंटेड है और अपने दम पर आगे बढ़ने की खवाहिश रखता है वो सरकारी नौकरी का मोहताज नहीं होता। भारत में ऐसे लोगो की कमी है और सरकारी नौकरी आरामदायक और सहूलियत के साथ अच्छी कमाई दे सकती है इसीलिए लोग सरकारी नौकरी के पीछे भागते है। इस नौकरी में कोई परफॉर्मन्स न हो तो भी प्रमोशन मिलता रहता है और आय बढ़ती रहती है। समाज में इज्जत और रूतबा मिले वो अलग से।


0
0

');