N

| Posted on March 13, 2019 | others

लोग चावल खरीदते समय, पुराना चावल क्यों लेते हैं?

3 Answers
807 views
N

@neymarmalikseo1894 | Posted on March 13, 2019

हमारे बहुत ही ख़ास मित्र बासमती चावल (basmati rice) के व्यापार में है इसलिए इस विषय में थोड़ा बहुत जानते हैं हम।

➡सबसे पहले यह की पुराने चावल बनाते वक्त बहुत ही सुगंधित होते हैं। इस विषय में आपको यह भी बताना चाहूंगी कि हमारे घर में चावलों की विभिन्न प्रकार की वैरायटियों जो मार्केट में उपलब्ध है का आए दिन इस्तेमाल होता है। परंतु जब भी वह हमारे घर आते हैं अपने घर के चावल जरूर ले कर आते हैं। यह चावल हम जब भी अपने घर में बनाते हैं आप मानेंगे नहीं परन्तु इनकी सुगंध आसपास के पूरे वातावरण में मानों फूलों जैसे फ़ैल जाती है। (बाहर से जा रहे लोग भी हमारे घर आकर पूछते हैं *क्या बनाया है भाई! और जब भी हम उन्हें बताते हैं कि चावल बनाए गए हैं तब वह इस बात से हैरान होते हैं कि इतनी सुगंधित चावल :-(( यह इतने सुगंधित होते हैं कि बाज़ार में मिलने वाली सारी वैराइटीज इसके आगे कुछ नहीं है।

➡दूसरी बात की नई चावल पकने के बाद बहुत ही चिप-चिपे बनते है और इनका उपयोग मुख्यता भारतीय व्यंजनों में खीर,(क्योंकि इसमें चावलों का दूध में पूरी तरह से मिल जाना इसे और भी अधिक स्वादिष्ट बनाता है), गुड़ में बने मीठे चावल आदि बनाने के लिए किया जाता है।

➡ भारत में पुराने चावल मुख्यता दालों के साथ खाने के लिए बनाए जाते हैं क्योंकि यह अधिक फूले और बिखरे हुए बनते हैं।

➡ पुराने चावल बनाने पर ज़्यादा फूलते जबकि नए चावल इतना नहीं। पुरानी चावल अपने लिए हुए नाप से दुगने बनते हैं और इनकी लम्बाई भी नए चावलों से अधिक होती है।

➡ पुरानी चावल पकने पर बहुत ही स्वादिष्ट बनते हैं जबकि नए चावलों इतने स्वादिष्ट नहीं होते।

इन्हीं कारणों की वजह से पुराने चावलों को खरीदने का अधिक महत्व है।
0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on December 18, 2022

आप जब भी बाजार में घूमने के लिए जाएंगे तो आपको देखने को मिलेगा की अधिकतर लोग चावल खरीदते वक्त इस बात का खास ख्याल रखते हैं कि उन्हें पुराना चावल खरीदना है ऐसा क्यों करते हैं चलिए जानते हैं इसकी मुख्य वजह क्या है।

नए चावल के मुकाबले पुराने चावल अधिक स्वादिष्ट होते हैं। यानि के पुराने चावल अधिक सुगंधित होते हैं। इसके अलावा हम लोग पुराने चावल इसलिए खरीदते हैं क्योंकि इनको बनाने पर यह है काफी बिखरे बिखरे रहते हैं जबकि नए चावल बिल्कुल चिपके रहते हैं इसलिए लोग पुराने चावल खरीदना बेहतर मानते हैं।

0 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on December 19, 2022

चलिए आज हम आपको बताते हैं कि लोग पुराना चावल बेचकर नया चावल क्यों लेते हैं। नया चावल बनाने से चावल गीला हो जाता है और उससे खांसी भी आने लगती है। इसीलिए लोग अधिकतर पुराने चावल को खाना पसंद करते हैं क्योंकि उसको बनाने में वह अधिक हो जाता है और नुकसानदायक भी नहीं होता है। हमारे भारत में नए चावल की अधिकतर खीर बनाई जाती है जो बहुत ही स्वादिष्ट होती है।

0 Comments
लोग चावल खरीदते समय, पुराना चावल क्यों लेते हैं? - LetsDiskuss