Current Topics

महिलाएं मांग मे सिंदूर क्यों लगाती है?

S

| Updated on October 25, 2023 | news-current-topics

महिलाएं मांग मे सिंदूर क्यों लगाती है?

6 Answers
475 views
M

@meenakushwaha8364 | Posted on September 22, 2023

सिंदूर लगाने का इतिहास लगभग 5000 वर्ष पुराना है। धार्मिक और पौराणिक मन्यताओ के अनुसार माँ पार्वती और मां सीता भी आपने मांग मे सिंदूर लगाती थीं। क्योंकि माँ पार्वती अपने पति शिवजी को बुरी शक्तियों से बचाने के लिए आपने मांग मे सिंदूर लगाती थीं, और वही मां सीता अपने पति राम की लंबी उम्र क़े लिए मांग मे सिंदूर लगाती थीं।

तभी से हिन्दू धर्म मे ज़ब लड़कियों की शादी होती है तों उनका पति उनके मांग मे सिंदूर भरता है, जिससे महिलाओ को सुहागन होने का सौभाग्य प्राप्त होता है और महिलाएं अपनी पति की लम्बी उम्र और पति की सुरक्षा क़े लिए मांग मे सिंदूर लगाती है। साथ ही तीज का त्यौहार मे महिलाएं आपने पति की लम्बी उम्र क़े लिए व्रत रखती है और माँ पार्वती और शिव जी की पूजा -अर्चना करते हुए माँ पार्वती से सुहगान होने का आशीर्वाद मांगती है।Loading image...

और पढ़े- सिंदूर लगाना क्यो जरूरी है?

3 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on September 23, 2023

यह बात तो आप सभी जानते हैं कि भारतीय संस्कृति में महिलाएं शादी के बाद अपनी मांग में सिंदूर लगाती हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि महिलाएं अपनी मांग में सिंदूर क्यों लगती हैं शायद इसके पीछे का कारण आपको मालूम नहीं होगा तो चलिए हम आपको इसका कारण बताते हैं।हम आपको पुराण शास्त्र के मुताबिक बताते हैं कि महिलाएं अपनी मांग में सिंदूर इसलिए लगाती है क्योंकि महिलाएं सिंदूर तब लगती है जब उसका पति जीवित रहता है और हिंदू पौराणिक कथा के अनुसार माता पार्वती जी न सिर्फ सिंदूर लगाने वाली महिलाओं के पति की रक्षा करती हैं बल्कि उनके पास मंडरा रही बुरी शक्तियों से भी रक्षा करती हैं यही कारण है कि महिलाएं अपनी मांग में सिंदूर लगाते हैं, और वैज्ञानिक कारण यह है कि सिंदूर लगाने से महिलाओं में स्ट्रास और तनाव कम होता है।

Loading image...

और पढ़े- सिंदूर लगाने की क्या मान्यता है?

3 Comments
logo

@kanchanpatel4206 | Posted on September 23, 2023

आज हम आपको बताते हैं की महिलाएं मांग में सिंदूर क्यों भारती है वर्तमान समय में महिलाएं स्नान ध्यान करके के बाद सबसे पहले मांग में सिंदूर लगती है वर्तमान समय में मैं भी महिलाएं स्नान ध्यान करने के बाद मां पार्वती को सिंदूर अर्पित कर मांग भारती है की मांग में सिंदूर लगाने से जगत जननी आदिशक्ति मां पार्वती पसंद होती है उनकी कृपा से सुख और सौभाग्य मैं वृद्धि होती है साथ ही पति लंबी आयु होती है सुहागिन महिलाओं को सिंदूर का प्रयोग करता है बता दे की हिंदू धर्म में और सौभाग्य प्रतीक माना गया है स्त्रियों को सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है सिंदूर लगाने का चलन प्राचीन काल से चल रहा है इसका संबंध मां पार्वती देवी सीता से भी जुड़ा है सिंदूर का उल्लेख है रामायण काल मैं भी किया गया था वर्तमान काल में हनुमान जी की पूजा में सिंदूर का प्रयोग निश्चित रूप से किया गया है नवरात्रि दीपावली में मां दुर्गा मां लक्ष्मी उपासना से 16 सिंगर मैं सिंदूर स्थान श्रेष्ठ माना गया हैLoading image...

3 Comments
S

@shikhapatel7197 | Posted on September 24, 2023

महिलाएं मांग में सिंदूर इसलिए लगती हैं क्योंकि सिंदूर लगाने से पति की लंबी उम्र होती है सिंदूर लगाने का इतिहास लगभग 5000 वर्ष पुराना है मां पार्वती और माता सीता भी यह सिंदूर को लगती थी क्योंकि क्योंकि सिंदूर को लगाने से पति शिवजी को बुरी शक्तियों से बचने के लिए तथा माता पार्वती लगती थी सिंदूर अपने पति राम को बुरी नजर से बचने के लिए तथा लंबी उम्र के लिए यह दोनों ही सिंदूर लगाती थी तथा पूरे संसार में महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए यह सिंदूर को लगती हैं यह हिंदू धर्म में जब लड़कियों की शादी होती है तो उनके पति उनके मांग में सिंदूर डालता है मुझे भी लड़का की इमेज लड़की की मांग में सिंदूर डालता है तो वह लड़की उसके पत्नी मानी जाती है तथा वह पुरुष उसका पति माना जाता है इसी प्रकार में पार्वती ने भी देश का व्रत रखा था अपनी पति की लंबी उम्र के लिए Loading image...

4 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on September 25, 2023

दोस्तों आप किसी भी महिला को देखते होंगे तो उसकी मांग में सिंदूर जरूर लगा होता है शादी होने के बाद महिला सिंदूर लगाती हैं उनका कहना है कि सिंदूर लगाने से पति की उम्र लंबी होती है और महिलाएं सुहागिन कहलाती हैं। लेकिन आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि महिलाएं आखिर सिंदूर क्यों लगती हैं। दरअसल महिलाएं अपने पति के लंबी उम्र के लिए सिंदूर को अपने मांग में सजती हैं। एक शादीशुदा औरत के लिए सिंदूर ही उसका सबसे बड़ा गहना होता है। पुराने समय में भी सिंदूर की व्याख्या की गई है। एक शादीशुदा महिला के लिए सिंदूर का अहम महत्व होता है लाल रंग को शुभ माना जाता है जब महिलाएं अपनी मांग में सिंदूर सजाती हैं तो उस घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और उसके पति के साथ उसका रिश्ता मजबूत बनता है।

Loading image...

3 Comments
A

@anjalipatel3903 | Posted on October 24, 2023

आपने देखा होगा कि अक्सर महिलाएं शादी होने के बाद महिलाएं अपने मांग में सिंदूर लगाती हैं। सिंदूर लगाने का सबसे मुख्य कारण यह होता है कि उनके पति की उम्र लंबी होती है ऐसा महिलाओं का मानना होता है। और महिलाएं सिंदूर लगाने से काफी सुंदर दिखने लगती है। सिंदूर लगाने की परंपरा पहले से ही चली आ रही है। हिंदू धर्म में नवरात्रि या दीपावली के त्योहारों में यदि पति अपने पत्नी को सिंदूर लगाता है तो यह काफी शुभ माना जाता है। पति और पत्नी के बीच अच्छे संबंध बने रहते हैं। धार्मिक और पौराणिक मान्यता के अनुसार सिंदूर लगाने की परंपरा 5000 वर्ष पहले से ही चली आ रही है। माता पार्वती भी अपने मांग में सिंदूर लगाती थी क्योंकि वह अपने पति को बुरी शक्तियों से दूर रखना चाहती थी।और माता सीता भी अपने पति राम की लंबी उम्र के लिए अपनी मांग में सिंदूर लगाती थी। और इस युग की महिलाएं भी अपने पति की लंबी उम्र के लिए अपने मांग में सिंदूर लगाती हैं।

Loading image...

3 Comments