सिंदूर लगाने का इतिहास लगभग 5000 वर्ष पुराना है। धार्मिक और पौराणिक मन्यताओ के अनुसार माँ पार्वती और मां सीता भी आपने मांग मे सिंदूर लगाती थीं। क्योंकि माँ पार्वती अपने पति शिवजी को बुरी शक्तियों से बचाने के लिए आपने मांग मे सिंदूर लगाती थीं, और वही मां सीता अपने पति राम की लंबी उम्र क़े लिए मांग मे सिंदूर लगाती थीं।
तभी से हिन्दू धर्म मे ज़ब लड़कियों की शादी होती है तों उनका पति उनके मांग मे सिंदूर भरता है, जिससे महिलाओ को सुहागन होने का सौभाग्य प्राप्त होता है और महिलाएं अपनी पति की लम्बी उम्र और पति की सुरक्षा क़े लिए मांग मे सिंदूर लगाती है। साथ ही तीज का त्यौहार मे महिलाएं आपने पति की लम्बी उम्र क़े लिए व्रत रखती है और माँ पार्वती और शिव जी की पूजा -अर्चना करते हुए माँ पार्वती से सुहगान होने का आशीर्वाद मांगती है।Loading image...
और पढ़े- सिंदूर लगाना क्यो जरूरी है?