शास्त्रों के अनुसार माथे पर तिलक लगाने का विशेष महत्व बताया गया है,तिलक लगाने से ग्रहों की स्थिति में सुधार होता है और इससे अटके हुए काम भी बनते हैं,दिन के अनुसार तिलक लगाने पर शुभ फल मिलता है।मान्यता के अनुसार सोमवार के दिन सफेद चंदन का तिलक लगाने से मन शांत रहता है,वहीं मंगलवार के दिन चमेली के तेल में सिंदूर घोलकर लगाना शुभ होता है,बुधवार के दिन सूखा सिंदूर लगाने से भगवान की कृपा होती है। गुरुवार के दिन पीला चंदन या हल्दी का तिलक लगाने से घर में सुख-समृद्धि आती है।
शुक्रवार के दिन लाल चंदन या कुमकुम का तिलक लगाने से घर में खुशहाली आती है, और शनिवार के दिन भस्म का तिलक लगाने से जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होती हैं। रविवार के दिन लाल चंदन लगाने से व्यक्ति को मान-सम्मान और धन की प्राप्ति होती है।शास्त्रों के मुताबिक चंदन का तिलक लगाने वाले का घर अन्न-धन से भरा रहता है,और सौभाग्य कि प्राप्ति होती है।Loading image...