Others

अरंडी का बीज खाने से मौत क्यों हो जाती ह...

image

| Updated on January 4, 2022 | others

अरंडी का बीज खाने से मौत क्यों हो जाती है?

4 Answers
1,887 views
logo

@aanchalsingh1985 | Posted on January 3, 2022

अरंडी का पौधा एक औषधीय गुणों वाला पौधा होता है। और यह भयानक जहरीला होता है लेकिन दवाई के रूप में उपयोगी भी होता है। अरंडी के बीज में राइसिन नामक जहरीला तत्व होता है जिसे खाने से मौत की नींद आ जाती है। अरंडी पानी में घुलनशील होता है लेकिन तेल में नहीं खुलता है इसी कारण से अरंडी का तेल जहरीला नहीं होता है यह दवाई के रूप में काम करता है। और इसके साथ ही अरंडी के बीज से तेल निकालने के बाद बची खाल में पर्याप्त मात्रा टॉक्सिन मौजूद होते हैं जो मेटाबॉलिज में कोशिकाओं को नष्ट करते है और किसी के खाने में जाते है तो मृत्यु का कारण बन जाता है.।Loading image...

1 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on January 3, 2022

अरंडी का बीज खाने से व्यक्ति इसलिए मर जाता है! क्योंकि, अरंडी के बीज में राइसिन नामक जहरीला तत्व पाया जाता है ! जिसको खाने से किसी भी इंसान की मौत हो सकती हैं। जो व्यक्ति अरंडी का बीज खा लेता है उस व्यक्ति को उल्टी और दस्त शुरू हो जाती है और एक हफ्ते के भीतर उसका सारा शरीर काम करना बंद कर देता हैं और फिर उस व्यक्ति की मृत्यु हो सकती है. क्योंकि, अरंडी का बीज खाने से उल्टी और दस्त होने के कारण उस व्यक्ति के शरीर से पूरा पानी बाहर निकल जाता है ! जिसके कारण उसकी मौत हो जाती है. Loading image...

1 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on January 3, 2022

अरंडी का वैज्ञानिक नाम रिसनिस काम्युनिस है।यह पौधा औषधीय गुण वाला होता है। क्योंकि इसका तेल दवाई के रूप में उपयोग किया जाता है। खीर अरंडी के बीज में रिसनिस नामक जहरीला तत्व पाया जाता है जो शरीर के अंदर चला जाता है तो प्राणी की मृत्यु हो जाती है लेकिन इसमें एक मजे की बात यह होती है कि यह जहर पानी में घुलनशील होता है और तेल में यह नहीं घुलता है इसलिए इसका तेल जहरीला नहीं होता है इसलिए इसका प्रयोग हम दवाई के रूप में कर पाते हैं लेकिन तेल निकालने के बाद इसकी बची हुई छिलका अगर मनुष्य के शरीर में चला जाता है तो उसकी मृत्यु हो जाती है।Loading image...

1 Comments
logo

@komalsolanki9433 | Posted on January 3, 2022

हाँ, अरंडी का बीज खाने से मौत हो जाती हैं। यह अगर शरीर मे चले जाये तो पहले उल्टी और दस्त होने लगते हे और सप्ताह भर मे ही शरीर के अंग काम करना बंद कर देते है। इसके सेवन के बाद उल्टी और दस्त की वजह से शरीर का पुरा पानी निकल जाता हैं और व्यक्ति की मौत हो जाती हैं। इसलिए इसका सेवन गलती से भी नहीं करना चाहिए। Loading image...

1 Comments