पेशाब से दुर्गंध क्यों आती है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Himani Saini

| पोस्ट किया | शिक्षा


पेशाब से दुर्गंध क्यों आती है?


16
0




| पोस्ट किया


कुछ लोगों के पेशाब से ज्यादा दुर्गंध आती है । यह खासकर बीमारी या किसी दवा के कारण हो सकता है। लेकिन, इन दोनों में से कोई भी कारण ना हो तो दरअसल पेशाब में से दुर्गंध आना कोई आम बात नहीं होती हैं। इसके पीछे एक कारण यूटीआई इनफेक्शन और ब्लैडर फिस्टुला जैसी मूत्राशय से जुड़ी बीमारियां हो सकती है । इसके अलावा पेशाब में से दुर्गंध आना कई कारणों से भी हो सकता है।आमतौर पर जब आपका शरीर अच्छी तरह से हाइड्रेटेड रहता है तो पेशाब में से कोई दुर्गंध नहीं आती हैं, लेकिन जब आपके पेशाब में पानी की मात्रा कम होने साथ अपशिष्ट पदार्थ की मात्रा अधिक हो जाती है तो पेशाब में से दुर्गंध आने की समस्या का सामना करना पड़ता है। पेशाब में से दुर्गंध आना किसी गंभीर बीमारियों की ओर संकेत कर सकता है।

(1) डायबिटीज - डायबिटीज लंबे समय तक चलने वाली बीमारी है। डायबिटीज में शरीर पर्याप्त इंसुलिन नहीं बना पाता हैं या फिर जितना इंसुलिन बनता है बॉडी उसका उतना इस्तेमाल नहीं कर पाती। डायबिटीज की समस्या जब नियंत्रण से बाहर चली जाती है तो इसके कारण पेशाब से काफी तेज मीठी, फ्रूटी सी दुर्गंध आने लगती है। इस तरह की दुर्गंध पेशाब में मौजूद शुगर के कारण आती है। इस तरह पेशाब में से दुर्गंध आने का मतलब होता है आपका शरीर खून में से अतिरिक्त शुगर को बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है।

(2) पानी के कमी के कारण - पानी की कमी, पेशाब में से दुर्गंध आने का बड़ा कारण हो सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि पेशाब पानी और अपशिष्ट उत्पादों यानी वेस्ट प्रोडक्ट्स का एक संयोजन है। जब आपके शरीर में पानी की कमी होती है, तो पेशाब में सिर्फ वेस्ट प्रोडक्ट्स की बदबू बचती है और इससे तेज दुर्गंध आती है।

(3) यूटीआई(UTI) इन्फेक्शन के कारण - यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन तब होता है जब बैक्टीरिया मूत्रमार्ग के माध्यम से आपके ब्लैडर में प्रवेश कर जाते हैं और यहां फैलना शुरू कर देते हैं। यह बैक्टीरिया आपके पेशाब की दुर्गंध खराब कर देते हैं। इसके अलावा यीस्ट इन्फेक्शन की वजह से भी ये समस्या ज्यादा बढ़ सकती है। पेशाब में से दुर्गंध आना अन्य कई कारणों से भी हो सकता है।

Letsdiskuss


9
0

| पोस्ट किया


दोस्तों चलिए या जब आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि पेशाब से दुर्गंध क्यों आती है यदि आपको नहीं पता तो आप इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें क्योंकि हम इसमें आपको पूरी जानकारी देंगे। तो चलिए जानते हैं, पेशाब से गंध आने का एक सबसे बड़ा कारण डिहाइड्रेशन है। सभी के यूरिन में अमोनिया होता है, तो आप जितनी ज्यादा हाइड्रेटेड रहती हैं,अमोनिया उतना ही कम कंसंट्रेट हो पाता है। पर जब आप डीहाइड्रेटेड रहती हैं, तो अमोनिया का कंसंट्रेशन बढ़ता है जिसकी वजह से पेशाब से दुर्गंध आता है।और जैसा कि हम सभी जानते हैं पेशाब का रंग हमारी सेहत का हाल बयां करता है। ठीक उसी प्रकार आपके पेशाब का गंध भी बताता है कि आपकी सेहत किस हाल में है। कई बार पेशाब का गंध पता भी नहीं लगता तो कई बार यह इतना ज्यादा होता है, कि इसे बर्दाश्त करना भी मुश्किल हो जाता है। क्या आपने कभी सोचा है इसके पीछे क्या वजह हो सकती है। आपकी सेहत का बदलता हाल आपके पेशाब के गंद में भी बदलाव लाता है। यदि आपके पेशाब से भी खराब गंध आती है, तो सचेत हो जाएं और अपनी सेहत का जांच करवाएं। क्योंकि यदि आपने जांच नहीं करवाया तो इससे आपके शरीर में कोई भी नुकसान हो सकता है इसलिए आप इसका जांच जरूर ही करवाए। और पेशाब में महक आने का एक बड़ा कारण डायबिटीज भी हो सकता है। यदि आप डायबिटिक हैं और आपके पेशाब से मीठी सी महक आ रही है, तो समझ जाएं की आपका शुगर लेवल बढ़ा हुआ है। यदि डायबिटीज नहीं है तो यह डायबिटीज होने का शुरुआती के भी लक्षण हो सकता है। और आमतौर पर प्रेगनेंसी में पेशाब से गंध आती है, यदि पेशाब की गंध दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और इसे बर्दाश्त करना मुश्किल हो गया है, तो डॉक्टर से मिलें और सलाह लें।

Letsdiskuss


8
0

');