दोस्तों चलिए या जब आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि पेशाब से दुर्गंध क्यों आती है यदि आपको नहीं पता तो आप इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें क्योंकि हम इसमें आपको पूरी जानकारी देंगे। तो चलिए जानते हैं, पेशाब से गंध आने का एक सबसे बड़ा कारण डिहाइड्रेशन है। सभी के यूरिन में अमोनिया होता है, तो आप जितनी ज्यादा हाइड्रेटेड रहती हैं,अमोनिया उतना ही कम कंसंट्रेट हो पाता है। पर जब आप डीहाइड्रेटेड रहती हैं, तो अमोनिया का कंसंट्रेशन बढ़ता है जिसकी वजह से पेशाब से दुर्गंध आता है।और जैसा कि हम सभी जानते हैं पेशाब का रंग हमारी सेहत का हाल बयां करता है। ठीक उसी प्रकार आपके पेशाब का गंध भी बताता है कि आपकी सेहत किस हाल में है। कई बार पेशाब का गंध पता भी नहीं लगता तो कई बार यह इतना ज्यादा होता है, कि इसे बर्दाश्त करना भी मुश्किल हो जाता है। क्या आपने कभी सोचा है इसके पीछे क्या वजह हो सकती है। आपकी सेहत का बदलता हाल आपके पेशाब के गंद में भी बदलाव लाता है। यदि आपके पेशाब से भी खराब गंध आती है, तो सचेत हो जाएं और अपनी सेहत का जांच करवाएं। क्योंकि यदि आपने जांच नहीं करवाया तो इससे आपके शरीर में कोई भी नुकसान हो सकता है इसलिए आप इसका जांच जरूर ही करवाए। और पेशाब में महक आने का एक बड़ा कारण डायबिटीज भी हो सकता है। यदि आप डायबिटिक हैं और आपके पेशाब से मीठी सी महक आ रही है, तो समझ जाएं की आपका शुगर लेवल बढ़ा हुआ है। यदि डायबिटीज नहीं है तो यह डायबिटीज होने का शुरुआती के भी लक्षण हो सकता है। और आमतौर पर प्रेगनेंसी में पेशाब से गंध आती है, यदि पेशाब की गंध दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और इसे बर्दाश्त करना मुश्किल हो गया है, तो डॉक्टर से मिलें और सलाह लें।
Loading image...