Blogger | पोस्ट किया | शिक्षा
| पोस्ट किया
बहुत से लोगों के दिमाग के में रहता है कि आखिर एटीएम रूम में ऐसी क्यों लगाई जाती है तो आइए आज हम आपको बता रहे हैं कि एटीएम रूम में एस सी आखिर क्यों लगी होती है।
बैंक एटीएम रूम में एसी अपने मशीन को ठंडक देने के लिए लगाते हैं ताकि मशीन गर्म ना हो क्योंकि एटीएम मशीन इंटीग्रेटेड कंप्यूटर ट्रांजैक्शन प्रोसेसिंग के लिए लगा होता है जिसमें 24/7 चलता रहता है।
एटीएम मशीन एक ऐसी मशीन है जो ग्राहकों के लिए 24 घंटा उपयोग में लाई जाती है। और यह मशीन 24 घंटा चलती रहती है और इनके बार-बार हैंग होने की संभावना अधिकतर बनी रहती है इसीलिए बैंकों द्वारा मशीन को ठंडा रखने के लिए एटीएम रूम में ऐसी लगाई जाती है.।
और पढ़े--एटीएम क्या है इसका यूज़ क्या है?
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
आज के समय मे हर एक व्यक्ति ATM का यूज़ करता है। चाहे वह किसी भी बैंक का ATM हो, ज़ब आप ATM मशीन से पैसे निकालने के लिए जाते है, तो अपने देखा होगा कि ATM रूम मे एसी जरूर लगी होती है। लेकिन ATM रूम पर एसी क्यों लगाया जाता है? इस बात पर अपने कभी गौर नहीं किया होगा। तो चलिए आज हम यहाँ पर बताते है कि ज़ब आप मोबाइल फ़ोन ज्यादा समय तक चलाते है, तो आपका मोबाइल हिट होने लगता है। वैसे ही ATM रूम पर एसी इसलिए लगाई जाती है, क्योंकि ATM एक इलेक्ट्रनिक डिवाइस होता है और ATM मशीन का इस्तेमाल ज्यादा करने से Atm मशीन हिट ना हो इसलिए ATM रूम मे एसी लगाई जाती है।
और पढ़े- एटीएम लगवाने में कितना खर्च आता है?
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
एटीएम मशीन जिसका पूरा नाम ऑटोमेटिक टेलर मशीन होता है आप में से बहुत से लोग एटीएम मशीन का इस्तेमाल पैसा निकालने के लिए करते ही होंगे और जब भी आप एटीएम मशीन के अंदर जाते होंगे तो आपको वहां पर ऐसी लगी हुई दिखाई देती होगी और आप सोच रहे होंगे कि आखिर एटीएम मशीन के अंदर ऐसी क्यों लगी होती है आपको पता नहीं होगा तो कोई बात नहीं चली हम आपको बताते हैं कि एटीएम मशीन के अंदर एसी क्यों लगाई जाती है एटीएम मशीन के अंदर ऐसी इसलिए लगाई जाती है क्योंकि एटीएम मशीन का अधिक इस्तेमाल करने से एटीएम मशीन गर्म हो जाती है उसे ठंडक देने के लिए एटीएम मशीन के अंदर के अंदर ऐसी लगाई जाती है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
कुछ लोग सोचते है कि ATM रुम मे एसी ग्राहकों के ठंडक के लिए लगायी जाती है लेकिन ये बिल्कुल गलत सोचते है बल्कि ATM रुम मे एसी इसलिए लगाया जाता है ताकि atm मशीन गर्म न हो क्योंकि एक दिन मे लाखो लोगो ATM मशीन से पैसे निकालते है जिस कारण से ATM मशीन गर्म होने लगती है और ATM मशीन खराब होने का खतरा अधिक रहता है इसलिए हर एक ATM रुम एसी लगायी जाती है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
दोस्तों आज के वर्तमान समय में मोबाइल सभी के पास है आप देखते ही होंगे ज्यादा समय तक मोबाइल का उपयोग करने से मोबाइल गर्म हो जाता है और यदि आप पैसे निकालने के लिए कभी एटीएम गए होंगे तो आपने नोटिस किया होगा कि एटीएम रूम में एक लगा ही होता है तो आज जिस पोस्ट में हम आपको इसके पीछे का कारण बताएंगे दरअसल एटीएम 24 घंटे चालू रहता है और ऐसे में उसके गर्म होकर खराब होने का खतरा बढ़ जाता है इसीलिए एटीएम रूम में एक को लगाया जाता है यदि एटीएम रूम नहीं होगा तो लोगों को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा लोगों को सही समय में पैसा नहीं मिलेगा फिर पैसे लेने से आने के लिए लोगों को बैंक जाना पड़ेगा और बैंक में घंटों पैसों के लिए क्या कर लाइन में खड़ा होना पड़ता है। इसीलिए एटीएम का होना जरूरी है।
0 टिप्पणी