आज के समय मे हर एक व्यक्ति ATM का यूज़ करता है। चाहे वह किसी भी बैंक का ATM हो, ज़ब आप ATM मशीन से पैसे निकालने के लिए जाते है, तो अपने देखा होगा कि ATM रूम मे एसी जरूर लगी होती है। लेकिन ATM रूम पर एसी क्यों लगाया जाता है? इस बात पर अपने कभी गौर नहीं किया होगा। तो चलिए आज हम यहाँ पर बताते है कि ज़ब आप मोबाइल फ़ोन ज्यादा समय तक चलाते है, तो आपका मोबाइल हिट होने लगता है। वैसे ही ATM रूम पर एसी इसलिए लगाई जाती है, क्योंकि ATM एक इलेक्ट्रनिक डिवाइस होता है और ATM मशीन का इस्तेमाल ज्यादा करने से Atm मशीन हिट ना हो इसलिए ATM रूम मे एसी लगाई जाती है।
Loading image...
और पढ़े- एटीएम लगवाने में कितना खर्च आता है?