ATM रूम मे ए सी क्यो लगाया जाता हैं?

image

| Updated on September 20, 2023 | Education

ATM रूम मे ए सी क्यो लगाया जाता हैं?

5 Answers
596 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on May 22, 2022

आज के समय मे हर एक व्यक्ति ATM का यूज़ करता है। चाहे वह किसी भी बैंक का ATM हो, ज़ब आप ATM मशीन से पैसे निकालने के लिए जाते है, तो अपने देखा होगा कि ATM रूम मे एसी जरूर लगी होती है। लेकिन ATM रूम पर एसी क्यों लगाया जाता है? इस बात पर अपने कभी गौर नहीं किया होगा। तो चलिए आज हम यहाँ पर बताते है कि ज़ब आप मोबाइल फ़ोन ज्यादा समय तक चलाते है, तो आपका मोबाइल हिट होने लगता है। वैसे ही ATM रूम पर एसी इसलिए लगाई जाती है, क्योंकि ATM एक इलेक्ट्रनिक डिवाइस होता है और ATM मशीन का इस्तेमाल ज्यादा करने से Atm मशीन हिट ना हो इसलिए ATM रूम मे एसी लगाई जाती है।

Loading image...

और पढ़े- एटीएम लगवाने में कितना खर्च आता है?

2 Comments
logo

@aanchalsingh1985 | Posted on May 23, 2022

बहुत से लोगों के दिमाग के में रहता है कि आखिर एटीएम रूम में ऐसी क्यों लगाई जाती है तो आइए आज हम आपको बता रहे हैं कि एटीएम रूम में एस सी आखिर क्यों लगी होती है।

बैंक एटीएम रूम में एसी अपने मशीन को ठंडक देने के लिए लगाते हैं ताकि मशीन गर्म ना हो क्योंकि एटीएम मशीन इंटीग्रेटेड कंप्यूटर ट्रांजैक्शन प्रोसेसिंग के लिए लगा होता है जिसमें 24/7 चलता रहता है।

एटीएम मशीन एक ऐसी मशीन है जो ग्राहकों के लिए 24 घंटा उपयोग में लाई जाती है। और यह मशीन 24 घंटा चलती रहती है और इनके बार-बार हैंग होने की संभावना अधिकतर बनी रहती है इसीलिए बैंकों द्वारा मशीन को ठंडा रखने के लिए एटीएम रूम में ऐसी लगाई जाती है.।Loading image...

और पढ़े--एटीएम क्या है इसका यूज़ क्या है?

2 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on March 8, 2023

एटीएम मशीन जिसका पूरा नाम ऑटोमेटिक टेलर मशीन होता है आप में से बहुत से लोग एटीएम मशीन का इस्तेमाल पैसा निकालने के लिए करते ही होंगे और जब भी आप एटीएम मशीन के अंदर जाते होंगे तो आपको वहां पर ऐसी लगी हुई दिखाई देती होगी और आप सोच रहे होंगे कि आखिर एटीएम मशीन के अंदर ऐसी क्यों लगी होती है आपको पता नहीं होगा तो कोई बात नहीं चली हम आपको बताते हैं कि एटीएम मशीन के अंदर एसी क्यों लगाई जाती है एटीएम मशीन के अंदर ऐसी इसलिए लगाई जाती है क्योंकि एटीएम मशीन का अधिक इस्तेमाल करने से एटीएम मशीन गर्म हो जाती है उसे ठंडक देने के लिए एटीएम मशीन के अंदर के अंदर ऐसी लगाई जाती है।Loading image...

3 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on July 2, 2023

कुछ लोग सोचते है कि ATM रुम मे एसी ग्राहकों के ठंडक के लिए लगायी जाती है लेकिन ये बिल्कुल गलत सोचते है बल्कि ATM रुम मे एसी इसलिए लगाया जाता है ताकि atm मशीन गर्म न हो क्योंकि एक दिन मे लाखो लोगो ATM मशीन से पैसे निकालते है जिस कारण से ATM मशीन गर्म होने लगती है और ATM मशीन खराब होने का खतरा अधिक रहता है इसलिए हर एक ATM रुम एसी लगायी जाती है।

Loading image...

2 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on September 20, 2023

दोस्तों आज के वर्तमान समय में मोबाइल सभी के पास है आप देखते ही होंगे ज्यादा समय तक मोबाइल का उपयोग करने से मोबाइल गर्म हो जाता है और यदि आप पैसे निकालने के लिए कभी एटीएम गए होंगे तो आपने नोटिस किया होगा कि एटीएम रूम में एक लगा ही होता है तो आज जिस पोस्ट में हम आपको इसके पीछे का कारण बताएंगे दरअसल एटीएम 24 घंटे चालू रहता है और ऐसे में उसके गर्म होकर खराब होने का खतरा बढ़ जाता है इसीलिए एटीएम रूम में एक को लगाया जाता है यदि एटीएम रूम नहीं होगा तो लोगों को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा लोगों को सही समय में पैसा नहीं मिलेगा फिर पैसे लेने से आने के लिए लोगों को बैंक जाना पड़ेगा और बैंक में घंटों पैसों के लिए क्या कर लाइन में खड़ा होना पड़ता है। इसीलिए एटीएम का होना जरूरी है।

Loading image...

2 Comments