Working with Maruti Suzuki | पोस्ट किया |
Content Writer | पोस्ट किया
वर्तमान इंसान तब शर्म सार होता है जब कुछ गलत होते हुए भी लोग अपना मुँह फेर लेते है | और आधुनिक समय मे तो लोग गलत होते हुए फोटो लेंगे ,वीडियो बनाएगे ,सेल्फी लेंगे पर उस गलत काम को कोई रोकने की कोशिश नहीं करेगा | या उसका विरोध नहीं करेगा | ऐसा क्यों ?
आज का वर्तमान समाज इतना आधुनिक है के सभी के पास मोबाइल सुविधा उपलब्ध है,पर क्या हम इसका सही प्रयोग करते है |
मोबाइल का प्रयोग करने वाले उसका गलत प्रयोग जरूर करे पर सही नहीं कर सकता कोई क्योकि लोग सोचते है हम किसी के बीच मे क्यों आए ,हमारा कुछ नहीं जा रहा ,हमारा काम नहीं है ये , मगर उसकी वीडियो ,फोटो या सेल्फी लेने की बात होगी तो लोग ये काम पहले करेंगे | बस यही बाते है जो इंसान की इंसानियत को शर्म शार करती है |
जैसा की एक शर्मसार कर देने वाला वाक्या केरल का सामने आया है | इस हुए हादसे से पूरा समाज और सियासत शर्मिंदा होना चाहिए | एक 27 वर्ष के आदिवासी युवक को लोगो ने पीट-पीट कर मार दिया | मामला केरल के पलक्कड़ जिले का है | जहाँ आदिवासी युवक पर चोरी का इलज़ाम था और उसको देख कर लग रहा था वो बहुत दिनों से भूखा होगा | लोगो ने उसके हाथ पैर बाँध दिए और उसको पीट-पीट कर मार डाला और बहुत से लोग बस देखते रहे और कुछ लोग सेल्फी लेते है | क्या ये सही है ?
0 टिप्पणी