रतिक्रिया के दौरान सांस क्यों फूलती है?

R

Ram kumar

| Updated on March 22, 2022 | Health-beauty

रतिक्रिया के दौरान सांस क्यों फूलती है?

1 Answers
373 views
logo

@krishnapatel8792 | Posted on March 22, 2022

अक्सर आपने देखा होगा कि बिना किसी कारण के जैसे की सीढ़ियों पर चढ़ते वक्त सांस फूलने लगती है इसकी कई वजह हो सकते हैं जैसे कि संक्रमण के कारण एलर्जी के कारण सूजन या चोट के कारण सांस फूलने लगती है सबसे मुख्य कारण यह होता है कि शरीर को ऑक्सीजन ठीक से ना मिल पाना जिससे फेफड़े पर अनावश्यक दबाव पड़ता है जिस वजह से फेफड़े ऑक्सीजन पाने के लिए स्वसन की गति को बढ़ा देते हैं। जिसे हम सरल भाषा में सांस फूलना कहते हैं।लेकिन इसके वजह से व्यक्ति परेशान हो जाता है जिसके कारण समस्या और अधिक बढ़ जाती है। यही कारण है कि रीति क्रिया के दौरान सांस फूलने लगती है।Loading image...

0 Comments