Current Topics

जेट एयरवेज की उड़ानें आखिर क्यों बंद हो ...

P

| Updated on April 18, 2019 | news-current-topics

जेट एयरवेज की उड़ानें आखिर क्यों बंद हो गई

1 Answers
609 views
P

@praveshchauhan8494 | Posted on April 18, 2019

जेट एयरवेज का परिचालन 18 अप्रैल आज के दिन से अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है| उड़ानों के बंद होने का मुख्य कारण जेट कंपनी को 400 करोड़ रुपए नहीं मिलने का कारण बताया जा रहा है.क्योंकि बैंकों ने जेट एयरवेज को 400 करोड रुपए का इमरजेंसी फंड देने से इंकार कर दिया हैं| और कर्ज़दाताओं ने भी 400 करोड़ का आपात फंड देने से मना कर दिया . जिस वजह से भारी कर्ज में फंसी 25 साल पुरानी कंपनी पर 8000 करोड से भी अधिक का कर्ज बताया जा रहा है|साथ ही जेट एयरवेज कंपनी बंद होने की वजह से लगभग 20,000 से भी अधिक लोगों की नौकरियां दांव पर लगी हुई है|Loading image...
0 Comments