बिग बॉस 12 जल्द ही शुरू होनेवाले हैं और फैंस एक बार फिर बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं |लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये शो टीवी पर इतना पॉपुलर क्यों हैं? साथ ही इसे इतनी ज्यादा टीआरपी कैसे मिलती है? इसमें कई सारे पहलु जुड़े हुए हैं जिन्हें हमें एक-एक करके समझना होगा |सबसे पहली बात आती है इस शो में कॉन्टेस्टेंट का चुनाव | इस शो में हमेशा ऐसे लोगों को चुना जाता है जो बेहतर से बेहतर कंटेंट दे सकें |
कई बार इसे और भी मजेदार बनाने के लिए इसमें सेलेब्रिटी के साथ ही आम आदमी को भी मौका दिया जाता है |आपको बताना चाहूंगा कि इस शो में उस कॉन्टेस्टेंट को ज्यादा से ज्यादा समय तक रहने दिया जाता जो दर्शकों को किसी भी कीमत पर एंटरटेन करे | मीडिया में एक कहावत है कि पब्लिसिटी चाहे अच्छी हो या बुरी, वो अच्छी पब्लिसिटी ही होती है और इस शो में भी कुछ ऐसा ही होता है | हम इंसानों की मानसिकता ऐसा होती है कि हम नेगेटिव और शॉकिंग न्यूज़ जैसी बातों की तरफ जल्दी से आकर्षित हो जाते हैं |
इस शो में हमें कई बार सकारात्मकता से ज्याद नकारात्मक माहौल देखने को मिलता है | साथ ही लव अफेयर, और कहा- सुनी इस शो में आए दिन देखने को मिलती है जिसके चलते दर्शक इसे देखने में अपनी रूचि दिखाते हैं |इस शो में ड्रामा, कॉमेडी और ऐसी हर एक एंटरटेनिंग चीजें हैं जिसे इसे खास बनाती है |
अब आप इस शो के सीजन 3 को ही ले लीजिये | इस समय में इस शो में जहां कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव लोगों को लोटपोट कर रहे थे वहीं शो में भोजपुरी एक्टर कमाल रशीद खान भी थे जिन्होंने शो में ड्रामा का लेवल बढ़ाया. लोग ये भी जानना चाहते हैं कि बॉलीवुड और टीवी के सेलेब्स असल जिंदगी में कैसा व्यवहार करते हैं | ये सभी चीजें इस शो में दर्शकों को देखने मिलती है.इन सब बातों के अलावा इस शो को खुद सलमान खान जैसे वर्ल्डफेमस एक्टर होस्ट करते हैं जिसके चलते भी ये शो टीवी के ट्रेंडिंग शोज में से एक बन जाता है |
Loading image...