इतनी नकारात्मतकता के बावजूद क्यों हिट है...

J

| Updated on June 6, 2018 | Entertainment

इतनी नकारात्मतकता के बावजूद क्यों हिट हैं टीवी शो

3 Answers
2,072 views

@akashajaisvala3084 | Posted on July 6, 2018

बिग बॉस 12 जल्द ही शुरू होनेवाले हैं और फैंस एक बार फिर बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं |लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये शो टीवी पर इतना पॉपुलर क्यों हैं? साथ ही इसे इतनी ज्यादा टीआरपी कैसे मिलती है? इसमें कई सारे पहलु जुड़े हुए हैं जिन्हें हमें एक-एक करके समझना होगा |सबसे पहली बात आती है इस शो में कॉन्टेस्टेंट का चुनाव | इस शो में हमेशा ऐसे लोगों को चुना जाता है जो बेहतर से बेहतर कंटेंट दे सकें |


कई बार इसे और भी मजेदार बनाने के लिए इसमें सेलेब्रिटी के साथ ही आम आदमी को भी मौका दिया जाता है |आपको बताना चाहूंगा कि इस शो में उस कॉन्टेस्टेंट को ज्यादा से ज्यादा समय तक रहने दिया जाता जो दर्शकों को किसी भी कीमत पर एंटरटेन करे | मीडिया में एक कहावत है कि पब्लिसिटी चाहे अच्छी हो या बुरी, वो अच्छी पब्लिसिटी ही होती है और इस शो में भी कुछ ऐसा ही होता है | हम इंसानों की मानसिकता ऐसा होती है कि हम नेगेटिव और शॉकिंग न्यूज़ जैसी बातों की तरफ जल्दी से आकर्षित हो जाते हैं |


इस शो में हमें कई बार सकारात्मकता से ज्याद नकारात्मक माहौल देखने को मिलता है | साथ ही लव अफेयर, और कहा- सुनी इस शो में आए दिन देखने को मिलती है जिसके चलते दर्शक इसे देखने में अपनी रूचि दिखाते हैं |इस शो में ड्रामा, कॉमेडी और ऐसी हर एक एंटरटेनिंग चीजें हैं जिसे इसे खास बनाती है |


अब आप इस शो के सीजन 3 को ही ले लीजिये | इस समय में इस शो में जहां कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव लोगों को लोटपोट कर रहे थे वहीं शो में भोजपुरी एक्टर कमाल रशीद खान भी थे जिन्होंने शो में ड्रामा का लेवल बढ़ाया. लोग ये भी जानना चाहते हैं कि बॉलीवुड और टीवी के सेलेब्स असल जिंदगी में कैसा व्यवहार करते हैं | ये सभी चीजें इस शो में दर्शकों को देखने मिलती है.इन सब बातों के अलावा इस शो को खुद सलमान खान जैसे वर्ल्डफेमस एक्टर होस्ट करते हैं जिसके चलते भी ये शो टीवी के ट्रेंडिंग शोज में से एक बन जाता है |


Loading image...


0 Comments
logo

@rameshkumar7346 | Posted on June 26, 2018

किसी भी टीवी शो के हिट होने के कुछ फॉर्मूले होते है जैसे की ।
उस टीवी शो में सबसे पहले एक बड़ा स्टार होने चाहिए जैसे बिग बॉस में सलमान खान है और उस में कुछ लोग जनता से होने चाहिए वो तो कांटेस्ट की लिस्ट देख के आपको पता लग जाता है क्योकि बिग बॉस में नामी स्टार्टस के अलावा कई और हस्तिया भी होती है अलग अलग फील्ड्स से तो इसे हर कोई देखता है ।
इसके अलावा ढेर सारा ड्रामा चाहिए जो की बिग बॉस के लेखक को पता है कैसे करना है ।
रही बात जनता की तो वो सलमान खान के लिए पागल है अगर अभी की बात करू तो रेस -3 ने रेटिंग खराब होने के बाद भी 150 करोड़ का अकड़ा पर कर लिया है ।

बिग बॉस में सब मसाले है तो वो तो हिट होगा ही ।

Loading image...
0 Comments

@shyamakashyapa1923 | Posted on July 25, 2018

Bigg Boss के बारे में कौन नहीं जानता | यह शो दर्शको के बीच बहुत प्रचलित है और साथ ही इसकी बुराइयाँ भी बहुत होती है | परन्तु यदि इसकी इतनी बुराइयाँ होती हैं तो यह इतना प्रचलित क्यों है ? जवाब है शो का हमेशा विवादों में रहना | भारत में लोग किसी चीज़ पर ध्यान दे न दें परन्तु यदि कहीं झगड़ा या कोई नौटंकी हो रही हो तो दो मिनट के अंदर ही वहां लोगो का जमावड़ा लग जाता है | ठीक उसी प्रकार की नौटंकी हमे Bigg Boss में देखने को मिलती है | कभी बड़े बड़े टीवी स्टार्स को लड़ते झगड़ते देखना तो कभी आपस में हस्ते खेलते | स्टार्स के निजी जीवन के बारे में आम जनता को दिखाने के आधार पर ही आजकल कितने ही न्यूज़ चैनल व शोज चल रहे हैं , जिनमे से एक है बिग बॉस | कभी अरशद वारसी तो कभी अमिताभ बच्चन जैसे बड़े सितारों ने ये शो होस्ट किया परन्तु शो को अत्यधिक TRP केवल सलमान खान की hosting से प्राप्त हुई | श्वेता तिवारी डॉली बिंद्रा की लड़ाई से लेकर सनी लियॉन के डांस तक , Bigg Boss ने हमेशा ही हर season में लोगो को कुछ न कुछ नया और पहले से ज्यादा विवादपूर्ण season लोगो को दिखाए है |
बिग्ग बॉस के पिछले 11 season के वजेता कुछ इस प्रकार रहे :

season 1 राहुल रॉय
season 2 आशुतोष कौशिक
season 3 विन्दु दारा सिंह
season 4 सिंह श्वेता तिवारी
Season 5 जूही परमार
season 6 उर्वशी ढोलकिया
season 7 गौहर खान
season 8 गौतम गुलाटी
season 9 प्रिंस नरूला
season 10 मनवीर गुज्जर
season 11 शिल्पा शिंदे
सुनने में आया है की ,, Bigg Boss season12 , दिसंबर 16 ,2018 से दर्शको के बीच एक बार फिर अपने उसी नकारात्मक परन्तु मनोरंजन से भरपूर एपिसोड्स प्रसारित करेगा | यह देखना दिलचस्प होगा की कौनसी हस्तियां शो में आयंगी व इस बार कितने लड़ाई झगड़े ,नाटक नौटंकी Bigg Boss में दिखाए जायँगे और लोगो की प्रतिक्रिया दिखाए कैसी होगी |

Loading image...



0 Comments