सलमान खान की फिल्म दबंग का तीसरा पार्ट आ रहा हो और फिल्म सुर्खियां न बटोरे ऐसा तो मुमकिन ही नहीं है, सलमान खान की फिल्म दबंग 3 इन दिनों काफी चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि जबसे मध्य प्रदेश में इस फिल्म की शूटिंग शुरू की गयी है तबसे ही कोई न कोई नया बखेड़ा फिल्म को ले कर निकल ही आता है । कुछ समय पहले ही सलमान खान ने सभी से माफ़ी मांगते हुए कहा था की अब वह पैकअप कर लेंगे ।
(courtesy-India Today)
आपको बता दें कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने 'दबंग -3' की फिल्म की प्रोडक्शन हाउस को एक नोटिस भेजा है जिसके अंतर्गत मध्य प्रदेश के मांडू में जल महल के अंदर बने दो फिल्म सेट को हटाने का आदेश दिया गया है , और यह भी बताया गया गया है की अगर सही ढंग से निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो फिल्म की शूटिंग से जुडी साड़ी अनुमति रद्द कर दी जाएगी। दबंग 3 की प्रोडक्शन हाउस को नोटिस देने के बाद भी सेट जल महल से नहीं हटाया गया था जिसकी वजह से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ।
(courtesy-trendingatoz)
इस नोटिस में यह भी बताया गया कि फिल्म क्रू द्वारा किया गया निर्माण प्राचीन स्मारक और पुरातत्व स्थल और अवशेष अधिनियम 1958 के साथ-साथ अन्य नियमों का उल्लंघन कर रहा है। इस पूरे मामले पर मांडू सब सर्कल, एएसआई के जूनियर कंजर्वेशन असिस्टेंट प्रशांत पाटनकर ने कहा कि नोटिस की कॉपी धार कलेक्टर और अन्य अधिकारियों को भी भेजी गयी है ।