क्या भारतीय वायु सेना का एयर स्ट्राइक एक नई जंग की शुरुआत होगी ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Brijesh Mishra

Businessman | पोस्ट किया |


क्या भारतीय वायु सेना का एयर स्ट्राइक एक नई जंग की शुरुआत होगी ?


0
0




Blogger | पोस्ट किया


अगर भारत का इतिहास देखा जाए तो पता चलेगा की यह एक ऐसा देश है जिसने कभी भी किसी भी मुल्क पर हमला नहीं किया। यह इतिहास अब शायद बदल जायेगा क्यूंकि उस के पड़ोसी देश पाकिस्तान की हरकतों से अब यह देश तंग आ चुका है। भारत के पास विश्व की चौथे नंबर की सबसे बड़ी फ़ौज है। चाहे आर्मी हो, नेवी हो या वायु सेना भारत किसी भी मुश्किल का सामना करने के लिए सक्षम है। हाल ही में हुए पुलवामा हमले ने अब इस देश को मजबूर किया है की जिससे उसे एयर स्ट्राइक करना पड़ा है और इस एयर स्ट्राइक के बहुत सारे साइड इफेक्ट्स भी आयेंगे पर उसे जंग नहीं कहा जा सकता।


Letsdiskuss सौजन्य: इंडिया tuday

सवाल यह है की क्या भारतीय वायु सेना का एयर स्ट्राइक एक नई जंग की शुरुआत होगी? वैसे देखा जाए तो यह सवाल बहुत ही सिम्पल है पर वाकई में ऐसा नहीं है। जंग की शुरुआत तब कहा जा सकता है जब वो किसी पड़ोसी मुल्क पर हमला करे ना की आतंकवादियों के ठिकानों पर। अगर आतंकवादियों के इन ठिकाने जो की ज्यादातर पाकिस्तान ऑक्युपाइड कश्मीर में है उस पर वायु सेना हमला करे तो उसे जंग की शुरुआत नहीं कहा जा सकता ।

अगर ऐसा हमला लाइन ऑफ़ कंट्रोल के उस पार किया जाता है तो पाकिस्तान उस का जवाब दे सकता है और वो एक नई जंग का आगाज कहा जा सकता है। भारत अपनी रक्षा के लिए कोई भी कदम उठा सकता है और उस के लिए वायु सेना के इस्तेमाल को जंग का नाम नहीं दिया जा सकता।


0
0

');