Businessman | पोस्ट किया |
Blogger | पोस्ट किया
अगर भारत का इतिहास देखा जाए तो पता चलेगा की यह एक ऐसा देश है जिसने कभी भी किसी भी मुल्क पर हमला नहीं किया। यह इतिहास अब शायद बदल जायेगा क्यूंकि उस के पड़ोसी देश पाकिस्तान की हरकतों से अब यह देश तंग आ चुका है। भारत के पास विश्व की चौथे नंबर की सबसे बड़ी फ़ौज है। चाहे आर्मी हो, नेवी हो या वायु सेना भारत किसी भी मुश्किल का सामना करने के लिए सक्षम है। हाल ही में हुए पुलवामा हमले ने अब इस देश को मजबूर किया है की जिससे उसे एयर स्ट्राइक करना पड़ा है और इस एयर स्ट्राइक के बहुत सारे साइड इफेक्ट्स भी आयेंगे पर उसे जंग नहीं कहा जा सकता।
सौजन्य: इंडिया tuday
0 टिप्पणी