क्या भारतीय वायु सेना का एयर स्ट्राइक एक...

B

| Updated on February 26, 2019 | News-Current-Topics

क्या भारतीय वायु सेना का एयर स्ट्राइक एक नई जंग की शुरुआत होगी ?

1 Answers
596 views
K

@kandarpdave1975 | Posted on February 26, 2019

अगर भारत का इतिहास देखा जाए तो पता चलेगा की यह एक ऐसा देश है जिसने कभी भी किसी भी मुल्क पर हमला नहीं किया। यह इतिहास अब शायद बदल जायेगा क्यूंकि उस के पड़ोसी देश पाकिस्तान की हरकतों से अब यह देश तंग आ चुका है। भारत के पास विश्व की चौथे नंबर की सबसे बड़ी फ़ौज है। चाहे आर्मी हो, नेवी हो या वायु सेना भारत किसी भी मुश्किल का सामना करने के लिए सक्षम है। हाल ही में हुए पुलवामा हमले ने अब इस देश को मजबूर किया है की जिससे उसे एयर स्ट्राइक करना पड़ा है और इस एयर स्ट्राइक के बहुत सारे साइड इफेक्ट्स भी आयेंगे पर उसे जंग नहीं कहा जा सकता।


Loading image... सौजन्य: इंडिया tuday

सवाल यह है की क्या भारतीय वायु सेना का एयर स्ट्राइक एक नई जंग की शुरुआत होगी? वैसे देखा जाए तो यह सवाल बहुत ही सिम्पल है पर वाकई में ऐसा नहीं है। जंग की शुरुआत तब कहा जा सकता है जब वो किसी पड़ोसी मुल्क पर हमला करे ना की आतंकवादियों के ठिकानों पर। अगर आतंकवादियों के इन ठिकाने जो की ज्यादातर पाकिस्तान ऑक्युपाइड कश्मीर में है उस पर वायु सेना हमला करे तो उसे जंग की शुरुआत नहीं कहा जा सकता ।

अगर ऐसा हमला लाइन ऑफ़ कंट्रोल के उस पार किया जाता है तो पाकिस्तान उस का जवाब दे सकता है और वो एक नई जंग का आगाज कहा जा सकता है। भारत अपनी रक्षा के लिए कोई भी कदम उठा सकता है और उस के लिए वायु सेना के इस्तेमाल को जंग का नाम नहीं दिया जा सकता।

0 Comments