क्या नोएडा में घर बैठे आएगा जरूरी सामान बताइये हेल्पलाइन नंबर? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Optician | पोस्ट किया |


क्या नोएडा में घर बैठे आएगा जरूरी सामान बताइये हेल्पलाइन नंबर?


4
0




pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | पोस्ट किया


देश बंदी की वजह से आज लोग घरो में रहने को मजबूर है संक्रमण को देखते हुए नोएडा में एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है ताकि कोई भी घर से बाहर ना निकले.नोएडा उन शहरों में है जहां पर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बहुत ज्यादा है.

आप को याद हो कि नोएडा में संक्रमित लोगों की संख्या 60 से पार हो चुकी है. यूपी में संक्रमण की संख्या के मामले में नोएडा दूसरे नंबर पर है इससे पहले नंबर पर आगरा है जहां पर 130 से ज्यादा मामले क्रोना वायरस पॉजिटिव मिले हैं.संक्रमित लोगों की संख्या ज्यादा होने की वजह से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.

नोएडा प्राधिकरण की तरफ से जारी 88600 32939 नंबर इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने के बाद कॉलर को ऑटोमेटेड सिस्टम से विकल्प सुनाई देंगे.जो जरूरी सामान आपके घर पहुंचा सकते हैं.हेल्पलाइन का नंबर 8860032939 पर कॉल करके फल, सब्जियां, दूध, दवाई और दैनिक उपयोग की दूसरी वस्तुएं मंगवाई जा सकती हैं. विकल्प के अनुसार अपने मोबाइल या लैंडलाइन नंबर से बटन दबाने होंगे. इसके बाद कॉल सेंटर में बैठे कर्मचारी के पास कॉल ट्रांसफर हो जाएगी.

हेल्पलाइन नंबर द्वारा मंगवाई चीजें आपके घर होम डिलीवरी के माध्यम से भेज दी जाएंगी. भुगतान करने के लिए दो विकल्प मिलेंगे. ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते हैं.और कैश भुगतान करने का भी विकल्प मौजुद है.



Letsdiskuss


2
0

');