क्या लॉकडाउन के बीच डिलीवरी कर पाएंगे ये...

| Updated on July 5, 2023 | News-Current-Topics

क्या लॉकडाउन के बीच डिलीवरी कर पाएंगे ये ऑनलाइन स्टोर्स ?

3 Answers
395 views

@rahulashrivastava3892 | Posted on March 26, 2020

कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन लागू किया गया है। 24 मार्च को शुरू हुआ लॉकडाउन अगले 21 दिनों तक चलेगा, इस दौरान किसी को भी घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। हालाँकि, आवश्यक फ़ील्ड कार्य जारी रहेगा। इस बीच, पुलिस ने कुछ रिटेलर कंपनियों की सूची जारी की है, जो इस लॉकडाउन के दौरान अपनी सेवा जारी रख सकती हैं।


Loading image...(इमेज-गूगल)


गौरतलब है कि तालाबंदी के कारण सभी बाजार, दुकानें बंद हैं, ऐसे में लोगों को जरूरत का सामान लेने में परेशानी हो रही है। ऐसे में अगर अब ऑनलाइन सेवा शुरू होती है तो यह लोगों के लिए राहत की खबर होगी।


पुलिस द्वारा एक सेवा शुरू की गई है, जिसके तहत ऐसे लोगों को पास दिए जा रहे हैं जो लॉकडाउन के दौरान अपनी सेवा शुरू कर सकते हैं। इनमें मीडिया, डॉक्टर, बैंक और अन्य क्षेत्रों के लोगों को पास दिए जा रहे हैं और अब इन ऑनलाइन सेवाओं में भी यह सुविधा मिलेगी।


Loading image... (इमेज - गूगल)


दिल्ली वालो के लिए खुश ख़बरी है दिल्ली में फिल्पकार्ट ,अमेज़ॉन और जोमाटो जैसी कम्पनीज को सरकार ने जारी कर दिया है वो लोग जरुरी सामान माँगा सकते है


ये बहुत अच्छा कदम है दिल्ली के लिए|
#stayathome


0 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on July 4, 2023


जी हाँ बिल्कुल लॉकडाउन मे दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन स्टोर्स की डिलीवरी करने की परमिशन दे दी है, पुलिस वालो का कहना है कि लॉकडाउन मे सभी दुकाने बंद हो गयी है जिसके तहत किसी व्यक्ति क़ो अपने जरूरत का सामान खरीदना है तो दुकाने बंद होने के कारण वह मर्केट कुछ खरीद नहीं सकता है इसलिए अमेज़ॉन, फिल्पकार्ड, मीशो जैसी कम्पनियाँ ऑनलाइन सर्विसिंग शुरू कर सकती है।
लेकिन सामान डिलेवर करने वाले बॉयज क़ो कुछ सावधनिया बरतनी होंगी जैसे कि सामान पैकिंग के समय प्रोडक्ट मे सैनीटाईजर करे और मास्क लगाकर सामान की डिलवरी करने के लिए जाये।Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on July 5, 2023

क्या आप जानते हैं कि लॉकडाउन के दौरान क्या डिलीवरी कर पाएंगे ऑनलाइन स्टोर वाले तो मैं आपको बता दूं कि जी हां बिल्कुल लॉकडाउन के दौरान भी ऑनलाइन दुकान वाले सामान डिलीवरी कर पाएंगे क्योंकि सरकार ने परमिशन दे दी है। इसके लिए आप घर से किसी भी सामान को घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं तो कुछ ही देर बाद आपका सामान आपके घर पहुंच जाएगा। लेकिन आपको कुछ सावधानियां बरतनी होगी जैसे कि जब भी आप ऑनलाइन सामान भी देगी पड़े तो अपने हाथों पर सैनिटाइजर अवश्य लगाएं, इसके अलावा अपने मुंह पर मास्क भी लगाएं।

Loading image...

0 Comments