Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Brij Gupta

Optician | पोस्ट किया | खेल


विश्वकप 2019 भारत का पहला मुकाबला किस टीम के साथ होगा और कब ?


2
0




Businessman | पोस्ट किया


जैसा कि सभी जानते है, विश्वकप के मैच शुरू होने वाले है, इसके लिए भारत बहुत मेहनत कर रह रहा है | और क्रिकेट प्रेमियों के लिए तो ये बहुत ही महत्वपूर्ण है | यह पहली बार हुआ है कि विश्वकप का पहला मैच भारत और पकिस्तान के बीच नहीं है |

भारत विश्वकप 2019 में अपने अभियान की शुरुआत 2 जून की बजाय 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगा क्योंकि बीसीसीआई को लोढ़ा समिति की सिफारिशों के अनुरूप आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैच के बीच 15 दिन का अनिवार्य अंतर रखना होगा | विश्वकप अगले साल 30 मई से 14 जुलाई के बीच यूनाईटेड किंगडम में खेला जाएगा | इस बारे में मंगलवार को आईसीसी मुख्य कार्यकारियों की बैठक में चर्चा हुई |

दिलचस्प बात यह है कि इससे पहले आईसीसी के शीर्ष टूर्नामेंटों की शुरुआत भारत-पाकिस्तान के मुकाबले से होती थी क्योंकि इसमें स्टेडियम पूरा भरा होता है | अधिकारी ने कहा, "यह पहला अवसर है जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच शुरू में मुकाबला नहीं होगा | यह टूर्नामेंट राउंड रोबिन आधार पर होगा"

Letsdiskuss


30
0

@letsuser | पोस्ट किया


जैसा कि सभी जानते है कि इससे पहले आईसीसी के शीर्ष टूर्नामेंटों की शुरुआत भारत-पाकिस्तान के मुकाबले से होती थी, पर "यह पहला अवसर है जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच शुरू में मुकाबला नहीं होगा | और एक और दिलचस्प खबर ये है कि आईसीसी की टेस्ट चैंपियनशिप में भी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत नहीं होगी |

एक खबर के अनुसार पाकिस्तान के साथ सीरीज ना खेलने को लेकर पीसीबी ने बीसीसीआई पर हर्जाने का केस तो किया ही हुआ है साथ ही अब यह भी तय होता दिख रहा है, आईआसीसी की टेस्ट चैंपियनशिप में भी दोनों टीमें एक दूसरे के साथ नहीं खेलेंगीं |


1
0

');