विश्वकप 2019 भारत का पहला मुकाबला किस टी...

| Updated on April 25, 2018 | Sports

विश्वकप 2019 भारत का पहला मुकाबला किस टीम के साथ होगा और कब ?

2 Answers
807 views
B

@brijeshmishra8622 | Posted on April 25, 2018

जैसा कि सभी जानते है, विश्वकप के मैच शुरू होने वाले है, इसके लिए भारत बहुत मेहनत कर रह रहा है | और क्रिकेट प्रेमियों के लिए तो ये बहुत ही महत्वपूर्ण है | यह पहली बार हुआ है कि विश्वकप का पहला मैच भारत और पकिस्तान के बीच नहीं है |

भारत विश्वकप 2019 में अपने अभियान की शुरुआत 2 जून की बजाय 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगा क्योंकि बीसीसीआई को लोढ़ा समिति की सिफारिशों के अनुरूप आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैच के बीच 15 दिन का अनिवार्य अंतर रखना होगा | विश्वकप अगले साल 30 मई से 14 जुलाई के बीच यूनाईटेड किंगडम में खेला जाएगा | इस बारे में मंगलवार को आईसीसी मुख्य कार्यकारियों की बैठक में चर्चा हुई |

दिलचस्प बात यह है कि इससे पहले आईसीसी के शीर्ष टूर्नामेंटों की शुरुआत भारत-पाकिस्तान के मुकाबले से होती थी क्योंकि इसमें स्टेडियम पूरा भरा होता है | अधिकारी ने कहा, "यह पहला अवसर है जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच शुरू में मुकाबला नहीं होगा | यह टूर्नामेंट राउंड रोबिन आधार पर होगा"

Loading image...
0 Comments
S

@satnaamsingh8753 | Posted on April 27, 2018

जैसा कि सभी जानते है कि इससे पहले आईसीसी के शीर्ष टूर्नामेंटों की शुरुआत भारत-पाकिस्तान के मुकाबले से होती थी, पर "यह पहला अवसर है जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच शुरू में मुकाबला नहीं होगा | और एक और दिलचस्प खबर ये है कि आईसीसी की टेस्ट चैंपियनशिप में भी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत नहीं होगी |

एक खबर के अनुसार पाकिस्तान के साथ सीरीज ना खेलने को लेकर पीसीबी ने बीसीसीआई पर हर्जाने का केस तो किया ही हुआ है साथ ही अब यह भी तय होता दिख रहा है, आईआसीसी की टेस्ट चैंपियनशिप में भी दोनों टीमें एक दूसरे के साथ नहीं खेलेंगीं |
0 Comments